इस खिलाड़ी को पूरी तरह से भूला BCCI, ना टेस्ट खेल रहा और ना ही वनडे, टी20 इंटरनेशनल में भी वापसी का इंतजार


ruturaj gaikwad- India TV Hindi
Image Source : GETTY
रुतुराज गायकवाड

भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम इंडिया का भी ऐलान बीसीसीआई ने कर​ दिया है। ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने से भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो इन तीनों टीमों का हिस्सा नहीं है। हालांकि कुछ वक्त पहले तक उसे तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी माना जाता था। लगता है कि बीसीसीआई ने उसे भुला सा दिया है। हम बात कर रहे हैं रुतुराज गायवाकड की, जो पिछले लंबे अर्से से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और कहीं उनकी चर्चा तक नहीं हो रही है। 

गायकवाड ने अब तक खेले हैं आठ वनडे मुकाबले

रुतुराज गायवाकड ने अपना वनडे डेब्यू साल 2022 अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। इसके बाद करीब एक साल बाद ही यानी दिसंबर 2023 में अपना आखिरी वनडे भी खेल लिया। करीब दो साल से वे वनडे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अपने करियर में अब तक 6 वनडे मैच खेलकर गायकवाड ने 115 रन बनाए हैं। उनके नाम कोई शतक तो नहीं है, लेकिन वे एक अर्धशतक जरूर लगा चुके हैं। अपने इस छोटे से वनडे करियर में गायकवाड ने 19.16 के औसत और 73.24 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल में किया है काफी बेहतर प्रदर्शन

अब बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो गायकवाड ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया और जुलाई 2024 में अपना आखिरी मैच भी खेल लिया। यानी इस फॉर्मेट से भी वे एक साल से भी ज्यादा वक्त से बाहर चल रहे हैं। गायकवाड ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं। यहां वे 39.56 के औसत और 143.53 के स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में कोई उनका नामलेवा तक नहीं है। 

आईपीएल में करते हैं सीएसके की कप्तानी

रुतुराज गायकवाड पिछले कुछ वक्त से आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। ये बात और है कि पिछले सीजन वे चोटिल होने के बाद अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उसके बाद से अब तक वापसी की राह देख रहे हैं। गायकवाड की मौजूदगी में एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी की थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सीएसके जिस तरह की टीम है, उसके हिसाब से उसका प्रदर्शन खराब ही कहा जाएगा। अ​ब देखना ये होगा कि क्या गायकवाड की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी क्या आने वाले वक्त में हो पाएगी या फिर उन्हें बाहर बैठकर इंतजार ही करना होगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा मुकाबला कब है, नोट कर लीजिए समय और मैच की तारीख

VIDEO: टीम से मिला सरप्राइज गिफ्ट तो इमोशनल हो गईं कप्तान, नहीं रोक पाई आंसू

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *