
विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई से बीजेपी पार्षद सोनिया सूद से हॉट टॉक
पंचकूला: पंचकूला में नगर निगम हाउस मीटिंग में कांग्रेस विधायक चौधरी चंद्रमोहन बिश्नोई की भाजपा महिला पार्षद से बहसबाजी हुई। विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई ने कहा कि जिस बूथ से कांग्रेस जीती वहां के पार्क में बेंच तक नहीं लगवाया गया। महिला पार्षद सोनिया सूद ने बेंच नहीं लगवाए जाने का टेक्निकल कारण बताया। पंचकूला नगर निगम की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ।
पार्किंग टेंडर में करोड़ों रुपये के गोलमाल के आरोप
बैठक में विधायक चन्द्रमोहन और कांग्रेस पार्षदों ने सेक्टर 8 और 9 में चल रहे पार्किंग टेंडर में करोड़ों रुपये के गोलमाल का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक बिश्नोई ने भी कहा कि अधिकारी ठेकेदार से रिकवरी नहीं कर रहे हैं। जिस पर नगर निगम कमिश्नर आर के सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि ठेकेदार पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।
जेई ने अभद्र व्यवहार के लिए मांगी माफी
वहीं बैठक में कांग्रेस की महिला पार्षद परमजीत कौर से अभद्र व्यवहार का मुद्दा भी उठाया गया। नगर निगम के जेई प्रदीप ने फोन पर वार्ड नं 19 से कांग्रेसी महिला पार्षद परमजीत कौर को फोन पर लाइट रिपेयर करवाने की शिकायत पर जवाब दिया था कि समान मेरी जेब में नहीं है, जिस पर सभी पार्षदों, कांग्रेस विधायक चन्द्रमोहन बिश्नोई, मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम कमिश्नर ने जेई की भाषा पर एतराज बताया और कड़ी निंदा की। इसके बाद जेई ने अभद्र व्यवहार के लिए खेद प्रकट किया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
इतना ही नहीं पंचकूला शहर में जगह-जगह लगे होल्डिंग को लेकर भी घोटाले का अंदेशा जताते हुए विधायक चन्द्रमोहन बिश्नोई ने सवाल किया कि पंचकूला के चौक चौराहों पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के होर्डिंग लगे हैं उनसे कितना चार्ज लिया जाता है इसको पारदर्शी तरीके से सबके सामने रखा जाए।
नगर निगम कमिश्नर ने कही ये बात
वहीं नगर निगम कमिश्नर आर के सिंह ने कहा कि सभी के ऑक्शन किए जाते हैं कुछ के ऑक्शन नहीं है तो उनका भी चार्ज लिया जाता है। कमिश्नर से कांग्रेस एमएलए बिश्नोई ने कहा कि हमारे होर्डिंग तो तुरंत उतरवा देते हो जबकि बीजेपी वालों की जन्मदिन की बधाई काफी दिन तक लगी रहती है। पंचकूला में घग्गर नदी के पार के सेक्टरों में सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया गया।
रिपोर्ट- उमंग श्योराण, पंचकूला
