
बारिश के चलते जल भराव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में देर रात से बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है। आज दिन में भी काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के अन्य हिस्सों का मौसम बदला हुआ है।
तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काले बादल मंडराते रहेंगे। आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
यूपी के इन जिलों में हो रही बारिश
यूपी के पश्चिमी जिलों जैसे मेरठ, बुलंदशहर, खुर्जा, आगरा, हाथरस और मथुरा में हल्की बारिश जारी है। पूर्वी यूपी के गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी और आजमगढ़ जैसे इलाकों में बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी यूपी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।