
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें संक्रमण के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हॉस्पिटल का सामने आया बयान
मणिपाल हॉस्पिटल ने एक बुलेटिन में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को संक्रमण के कारण ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में उनका चिकित्सा प्रबंधन चल रहा है और चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।”
कब थे भारत के प्रधानमंत्री?
हरदानहल्ली डोड्डेगौड़ा देवेगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। 1994 से 1996 तक वह कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री भी रहे। वर्तमान में वह जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
गौरतलब है कि एचडी देवेगौड़ा 92 साल के हैं। उनका जन्म 18 मई 1933 को हुआ था। उम्र के इस पड़ाव पर उनकी तबीयत बिगड़ने से उनके समर्थक चिंतित हैं।
कॉपी अपडेट हो रही है…