बिहार में स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, जानिए कैसे हुआ ये हादसा?


स्कॉर्पियो-टेंपो की टक्कर - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
स्कॉर्पियो-टेंपो की टक्कर

बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगहर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है।

सामने से आ रही स्कॉर्पियों ने ऑटो पर मारी टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो सासाराम से बिक्रमगंज की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों की हुई पहचान

देर रात हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले ऑटो सवार दो मृतकों की पहचान बिक्रमगंज के करमैनी खुर्द गांव निवासी श्रीकांत प्रसाद एवं किशोर पासवान के रूप में हुई है। जबकि तीसरा मृतक नोखा निवासी स्वर्गीय ललन प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार बताया गया है।

स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की जमकर पिटाई

हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

नोखा थाने के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि गंगहर गांव के समीप हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *