WhatsApp चलाने के लिए नहीं होगी फोन नंबर की जरूरत, इस नए फीचर पर काम कर रही है कंपनी


whatsapp, meta, whatsapp features, whatsapp new feature, whatsapp username feature, whatsapp usernam- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY
वॉट्सऐप में लॉग-इन करने के लिए नहीं पड़ेगी मोबाइल नंबर की जरूरत

WhatsApp पर आपको जल्द एक नया फीचर मिल सकता है, जिसकी मदद से आपको किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, अमेरिकी मैसेंजर वॉट्सऐप यूजरनेम वाले फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर की मदद से आपको किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी और आप अपने यूजरनेम के जरिए ही किसी भी व्यक्ति के साथ चैट या वीडियो कॉल कर सकेंगे। बताते चलें कि वॉट्सऐप एक अमेरिकी मैसेंजर ऐप है, जिसकी पैरेंट कंपनी मेटा है। मेटा के पास वॉट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं।

वॉट्सऐप में लॉग-इन करने के लिए नहीं पड़ेगी मोबाइल नंबर की जरूरत

लॉन्च से लेकर अभी तक वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती ही है। बिना मोबाइल नंबर डाले न तो आप वॉट्सऐप में लॉग-इन कर सकते हैं और न ही किसी व्यक्ति के साथ जुड़ सकते हैं। वॉट्सऐप अब ऐप में लॉग-इन करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत को खत्म करना चाहता है और यूजरनेम के जरिए लॉग-इन करने की सुविधा शुरू करना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस फीचर की टेस्टिंग को एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर देखा गया है।

वॉट्सऐप के लिए मनपसंद यूजरनेम बनाने का मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप का ये नया फीचर Android beta 2.25.28.12 पर देखा गया है। जहां सेटिंग में फिलहाल यूजरनेम रिजर्वेशन का ऑप्शन मिल रहा है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि आप बीटा वर्जन में ही अपना मनपसंद यूजरनेम रिजर्व कर सकते हैं और फीचर लॉन्च होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि वॉट्सऐप के लिए आपका यूजरनेम www. से शुरू नहीं होना चाहिए। प्रत्येक यूजरनेम में कम से कम इंग्लिश का एक लेटर होना जरूरी है। इसके अलावा, आप इसमें डिजिट और स्पेशल कैरेक्टर जोड़कर भी यूजरनेम बना सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *