अमिताभ बच्चन की फिल्म के एक्टर की बेरहमी से हत्या, शक के आधार पर गिरफ्तार हुआ आरोपी, ये है पूरा मामला


actor babu chhetri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@BABU___CHHETRI__OFFICIAL
प्रियांशु उर्फ बाबू क्षत्रिय

बीते 3 साल पहले रिलीज हुई फिल्म झुंड में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले एक्टर प्रियांशु क्षत्रिय की नागपुर में हत्या हो गई। प्रियांशु ने फिल्म में अहम किरदार निभाया था। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने प्रियांशु की वायरल से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामला नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीब डेढ बजे प्रियांशु क्षत्रिय को वायर से बंधी हुई अवस्था में घायल पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जरीपटका पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मेयो अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रियांशु उर्फ बाबू छेत्री पर पहले भी  कुछ अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे।  उसकी बहन शिल्पा छेत्री  की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ध्रुव शाहू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे का  कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।  पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अमिताभ बच्चन के साथ किया था काम

बता दें कि प्रियांशु उर्फ बाबू क्षत्रिय ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म झुंड में काम किया था। ये फिल्म भी काफी  खास थी जिसमें झुग्गियों में रहने वाले बच्चों और अपराध से उनके परिचय पर बात करती है। फिल्म की कहानी थी अमिताभ बच्चन एक फुटबॉल कोच रहते हैं जो रिटायर हो चुके हैं। एक दिन झु्ग्गियों में जाते हैं और बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके लिए उन्हें शुरू में जेब से 500 रुपये देने पड़ते हैं। लेकिन इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और झुग्गियों के इन कबाड़ी बच्चों की जिंदगी बदलने लगती है। धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में सरावोर ये बच्चे फुटबॉल से प्यार करने लगते हैं। 

प्रियांशु ने किया था दमदार रोल

वहीं इस फिल्म में प्रियंशु ने भी कमाल का किरदार निभाया था। बाबू नाम के इस किरदार में प्रियांशु काफी जमे थे और अपने डायलॉग्स से लोगों का दिल जीता था। लेकिन नागपुर की गलियों में प्रियंशु की एक असल जिंदगी थी जिसमें वे नफरतों का शिकार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ें- बिनती करती रह गई थी राजवीर जवंदा की पत्नी, फिर भी एक न सुनी, मौत के बाद वायरल हुआ दर्द भरा आखिरी पोस्ट

‘रंगे हाथों पकड़ा था’, धनश्री ने लगाया था चीटिंग का आरोप, अब युजवेंद्र बोले- उनका घर अब भी मेरे नाम पर चल रहा है

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *