
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चौंकाने वाला दावा।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का व्यवहार ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ जैसा है। बनर्जी ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित उत्तर बंगाल के दौरे से लौटने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करना चाहती हैं कि वह शाह पर बहुत अधिक भरोसा न करें, जो ‘‘एक दिन उनके मीर जाफर बन सकते हैं।’’ बंगाल के 18वीं सदी के सैन्य जनरल मीर जाफर ने प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया था और बाद में अंग्रेजों की मदद से शासक बन गए थे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लागू करने के नाम पर चुनाव आयोग जो कुछ भी कर रहा है, वह शाह के इशारे पर कर रहा है। शाह कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री को उनके सभी कार्यों की जानकारी है।’’