खुद टुकड़े में बंट चुके पाकिस्तान ने भारत की एकजुटता पर उठाये सवाल, ख्वाजा आसिफ ने ‘औरंगजेब’ के सहारे किया कटाक्ष


ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तान के रक्षामंत्री। - India TV Hindi
Image Source : ANI
ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तान के रक्षामंत्री।

इस्लामाबादः खुद टुकड़ों-टुकड़ों में बंट चुके पाकिस्तान ने भारत की एकजुटता को लेकर सवाल खड़ा किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने औरंगजेब के सहारे भारत पर हमला बोला है। आसिफ ने कहा कि भारत कभी एकजुट नहीं था, केवल औरंगजेब के तहत ही था। इसके साथ ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत के साथ ‘युद्ध का खतरा’होने की चेतावनी भी दी। 


ख्वाजा आसिफ ने क्या बयान दिया

ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी डिबेट में कहा कि भारत के साथ युद्ध का खतरा “वास्तविक” है। इसके साथ पाकिस्तानी मंत्री ने भारत के खिलाफ कई उत्तेजक बयान दिए। उनका यह बयान भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा हाल ही में पाकिस्तान को दी गई उस चेतावनी के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पाक आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, तो भारतीय सेनाएं इस बार कोई संयम नहीं बरतेंगी। समा टीवी से बातचीत के दौरान आसिफ ने भारत के इतिहास और पाकिस्तान की ‘एकता’ के बारे में अजीब दावा किया। रक्षा मंत्री ने दावा किया कि भारत कभी एकजुट राष्ट्र नहीं था। वहीं पाकिस्तान में लोग घर पर भले बहस करते और लड़ते हैं, लेकिन वे भारत के साथ संघर्ष के दौरान एकजुट हो जाते हैं। मगर “इतिहास यह दिखाता है कि भारत सिवाय औरंगजेब के शासनकाल के कभी एकजुट राष्ट्र नहीं था। इस बहाने ख्वाजा ने औरंगजेब के शासन की तारीफ की और हिंदुस्तान का मखौल उड़ाया। 

 

पाकिस्तान को भारत से हमले का खतरा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को अभी भारत से नये हमलों का खतरा सता रहा है। ख्वाजा ने कहा, “मैं वृद्धि नहीं चाहता, लेकिन खतरे वास्तविक हैं और मैं इसे नकार नहीं रहा हूं। अगर युद्ध हुआ, तो इंशा अल्लाह, हम इससे पहले की तुलना में बेहतर परिणाम हासिल करेंगे।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बनाया गया था। घर पर हम बहस और प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन भारत के साथ लड़ाई में हम एकजुट हो जाते हैं।” उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर भारत ने कोई “आक्रमण” किया, तो पाकिस्तान इसका जवाब और भी बड़ा देगा।

 

भारतीय सेना प्रमुख ने क्या कहा था

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर उसे विश्व मानचित्र पर अस्तित्व बनाए रखना है, तो आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा। जनरल द्विवेदी ने कहा था कि “भारत इस बार पूरी तरह से तैयार है। हमने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान जो संयम दिखाया था, वह अब नहीं दिखाएंगे। इस बार कार्रवाई ऐसी होगी कि पाकिस्तान को यह सोचना पड़ेगा कि वह भौतिक रूप से अस्तित्व में रहना चाहता है या नहीं। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए थे, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद भारत ने दूसरे हमले में पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे। इसके बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *