जिस टंकी का पानी पी रहे थे मरीज, उसमें तैर रहा था शव; देवरिया मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप


महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी टंकी में मिला शव- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी टंकी में मिला शव

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब परिसर में बनी पानी की टंकी के अंदर एक अज्ञात सड़ा हुआ शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को टैंक से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

पानी की टंकी सील कराया गया

इस गंभीर घटना के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी (DM) दिव्या मित्तल ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की टंकी को सील करा दिया, जिसमें शव मिला था और इस लापरवाही पर नाराजगी जताई। वहीं, डीएम ने मौके पर ही चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी किया है। इस जांच कमेटी में सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी), सीआरओ मुख्य राजस्व अधिकारी), एसीएमओ (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) और सीओ सदर को शामिल किया गया है।

बेहद गंभीर मामला है: DM

इस दौरान जिलाधिकारी ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश बरनवाल को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है, क्योंकि इसी टंकी के पानी का उपयोग कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों द्वारा किया जा रहा था। फिलहाल, मेडिकल कॉलेज की मुख्य पानी सप्लाई बंद कर दी गई है और टैंकरों से पानी की व्यवस्था की जा रही है।

डीएम ने निर्देश दिया है कि जांच कमेटी एक दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल, कमेटी ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है और मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड रूम की जांच कर रही है। प्रशासन और पुलिस दोनों ही इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह शव पानी की टंकी के अंदर कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।

(रिपोर्ट-विनोद)

ये भी पढ़ें-

VIDEO: बेटियों को सशक्त बनाने की पहल, कानपुर की मेधावी छात्रा श्रद्धा दीक्षित बनी एक दिन की DM

पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, 133 ASP और DSP अधिकारियों का किया गया तबादला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *