
विक्रांत मैसी
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार रहे हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और फिर फिल्मी दुनिया पर राज किया। ऐसे ही एक धाकड़ कलाकार हैं जिन्होंने कई साल टीवी पर एड़ियां घिसीं और बाद में फिल्मी दुनिया में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया। इतना ही नहीं कभी अपनी फिल्मों और पत्नी के पैर छूने को लेकर खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लेकिन बीते दिनों शाहरुख खान के साथ नेशनल अवॉर्ड जीतकर खूब तारीफें भी बटोरीं। हम बात कर रहे हैं धांसू एक्टर विक्रांत मैसी की।
पत्नी के पैर छुए तो होना पड़ा ट्रोल
विक्रांत मैसी ने अपने करियर में अब तक 45 से ज्यादा फिल्मों, सीरीज और टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को बनाए रखने वाले विक्रांत मैसी ने अपने करियर में 17 साल में कई अहम किरदार निभाए हैं। टीवी हो या ओटीटी या फिर बड़ा पर्दा, हर जगह विक्रांत मैसी ने अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है। लेकिन हमेशा तारीफें ही मिलना हर एक्टर के नसीब में नहीं होता। बीते करवाचौथ पर जब विक्रांत मैसी ने अपनी पत्नी के पैर छूते हुए तस्वीर शेयर की तो उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा। इतना ही नहीं फैन्स ने ही उन्हें जोरू का गुलाम जैसा टैग दे दिया। हालांकि बाद में विक्रांत मैसी ने इसको लेकर एक करारा जवाब दिया और ट्रोलर्स का मुंह बंद करवा दिया। विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बहुएं और बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं और अगर मैंने लक्ष्मी के पैर छू लिए तो इसमें बुराई क्या है।
शाहरुख खान संग जीता नेशनल अवॉर्ड
विक्रांत मैसी को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया। विक्रांत के साथ संयुक्त रूप से शाहरुख खान भी इसके विजेता रहे। विक्रांत को उनकी फिल्म 12वीं फेल और शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए सम्मानित किया गया। नेशनल अवॉर्ड की खुशी शेयर करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा था कि वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। विक्रांत मैसी के लिए यहां तक का सफर काफी मुश्किल रहा है। कभी टीवी की दुनिया में खूब संघर्ष भी किया है।
टीवी से फिल्मी दुनिया के बने किंग
विक्रांत का जन्म मुंबई के एक साधारण परिवार में हुआ था। बचपन से ही फिल्मी दुनिया के सपने देखने वाले विक्रांत ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 में शुरू हुए सीरियल ‘धूम मचाओ धूम’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद धरम वीर में काम किया। लेकिन सबसे ज्यादा पहचान मिली ‘बालिका बधु’ से। इसके बाद ‘कबूल है’, ‘बड़ा ऐसो वर ढूंढो’ जैसे सीरियल्स में काम कर अपनी पहचान बनाई। साल 2013 में आई फिल्म ‘लुटेरा’ से बतौर साइड हीरो फिल्मी दुनिया में कदम रखा और चंद सालों में लीड हीरो बन गए। ओटीटी सीरीज मिर्जापुर ने उन्हें लोगों के बीच पहचान दिलाई।
11 फिल्मों में आएंगे नजर
बता दें कि अब विक्रांत 11 फिल्मों और सीरीज में नजर आने वाले हैं। इनमे से एक फिल्म बॉलीवुड की स्टारकिड शनाया कपूर के साथ भी है, जो उनकी डेब्यू मूवी रहने वाली है। इसके साथ ही आईएमडीबी के मुताबिक ओ रोमियो, दोस्ताना-2, गिन्नी वेड्स सनी 2 भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- कुंडली नहीं… इस सुपरस्टार की पत्नी ने शादी से पहले निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, एक्टर के कराए थे 56 टेस्ट