
चिराग पासवान
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता और दल के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वह उनके दिखाए मार्ग और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। चिराग पासवान ने X पर श्रद्धांजलि संदेश में लिखा, ‘‘पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं।’’
‘आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर’
उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना रामविलास पासवान ने देखा था, उसे अब धरातल पर उतारने का समय आ गया है। चिराग ने कहा, “आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है।’’ चिराग ने लिखा, ‘‘बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है और आगामी चुनाव उनके पिता के संकल्प को पूरा करने का अवसर है। यह बिहार को नई दिशा देने और हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है।’’
केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी आगामी चुनाव में मिलकर रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने संदेश के अंत में लिखा, ‘‘पापा, आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।’’
‘जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत’
एक दूसरी पोस्ट में चिराग पासवान ने पिता की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “पापा हमेशा कहा करते थे- जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत, जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।”
सीट शेयरिंग पर क्या बोले चिराग?
वहीं, आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही सियासत चरम पर है, खासकर सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल मची है। एनडीए और महागठबंधन में से किसी गठबंधन ने अब तक किसे कितनी सीटें मिलेंगी, इसका ऐलान नहीं किया है। दिल्ली से लेकर पटना तक इसे लेकर मंथन चल रहा है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सबकी निगाहें एलजेपी रामविलास के नेता चिराग पासवान पर टिकी हैं। चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल से बचते नजर आए।
चिराग जब मंगलवार को पटना पहुंचे तो पटना एयरपोर्ट पर उन्हें मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और सीटों को लेकर सवाल पूछने लगे। इस पर चिराग ने कहा-अरे प्रभु…इंतजार कीजिए ना, अभी बहुत शुरुआती दौर में बातचीत शुरू हुई है, सही समय पर आने पर इसकी भी जानकारी दी जाएगी। जब तक चीजें फाइनल ना हो जाए तब तक कुछ बताने का मतलब नहीं है।
यह भी पढ़ें-
‘दे दो केवल 15 ग्राम,रखो अपनी धरती तमाम’, जीतनराम मांझी ने इशारों-इशारों में मांगी 15 सीट
