
साई सुदर्शन
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से वह अब तक टेस्ट में 7 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं और वहां उनके बल्ले से अब तक सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है, लेकिन उनके इस खराब शुरुआत के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में मौके मिलते रहेंगे। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल और टीम प्रबंधन को साई सुदर्शन की टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने की क्षमता पर पूरा भरोसा है।
डोएशे ने साई सुदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सुदर्शन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। अहमदाबाद उस मैच में वह 19 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक डोएशे ने कहा कि मुझे यकीन है कि सुदर्शन को हमारा पूरा सपोर्ट मिला हुआ है और वह इस बात को जानता है। कप्तान और कोचिंग स्टाफ भी उसे पूरा सपोर्ट करते हैं और हमें लगता है कि वह बहुत जल्द अपना वादा पूरा करेगा।
टेस्ट में अब तक साई सुदर्शन नहीं कर पाए हैं अच्छा प्रदर्शन
साई सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक चार टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 21 की औसत से 147 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एकमात्र अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में आया था। वहां उन्होंने पहली पारी में 60 रन बनाए थे। अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, जिससे कि टेस्ट टीम में उनकी जगह बनी रहे।
नितीश रेड्डी को लेकर भी डोएशे ने दिया बड़ा बयान
इसके साथ ही रेयान टेन डोएशे ने नितीश कुमार रेड्डी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब हम दौरे पर जाते हैं तो यह बहुत जरूरी होता है कि हमारे पास वह मौका हो। पिछले हफ्ते नितीश को अधिक मौका नहीं मिला इसलिए मुझे लगता है कि नीतीश को एक और मौका देने का अच्छा मौका है। इससे हमारी टीम की संतुलन भी बने रहेगी। हमें लगता है कि वह एक शानदार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में सबको दिखा दिया है कि एक बल्लेबाज के तौर पर वह कितना अच्छा है। उनके लिए चुनौती यह सुनिश्चित करना होगी कि उन्हें विदेशी सीरीज के बीच खेलने का समय मिले।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: टीम इंडिया की मैच विनर खिलाड़ी हुई पूरी तरह से फिट, प्लेइंग XI में होगी वापसी!
वनडे वर्ल्ड कप की Points Table 9वें मैच के बाद मची खलबली, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची
