‘मैं बोर हो गया था इसलिए मां को मार डाला’, 80 साल की बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर थाने पहुंचा बेटा


son killed mother- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT/FREEPIK
मृतका की फाइल फोटो

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने महज़ “बोरियत” के कारण अपनी मां की हत्या कर दी। घटना नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके की है। मंगलवार रात 58 वर्षीय अरविंद मुरलीधर पाटिल ने अपनी 80 वर्षीय मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। इस भयावह घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

थाने पहुंचकर बोला बेटा- मुझे गिरफ्तार करो

हत्या के बाद आरोपी अरविंद खुद नासिक रोड पुलिस थाने पहुंचा और अधिकारियों से कहा, “मैं बोर हो गया था, इसलिए अपनी मां को मार डाला। अब मुझे गिरफ्तार कर लो।”

घर पहुंचने पर पुलिस को मिला यशोदाबाई का शव

पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली। घर पहुंचने पर पुलिस को यशोदाबाई का शव मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी के खिलाफ नासिक रोड पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

मानसिक स्थिति के चलते छोड़कर चली गई थी पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अरविंद उर्फ बालू पाटिल मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। वह शादीशुदा है लेकिन उसकी पत्नी उसकी बिगड़ती मानसिक स्थिति के चलते कुछ समय पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की मानसिक स्थिति की भी मेडिकल जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें-

यूपी: सास के प्यार में दीवाना हुआ दामाद, ससुर ने रंगे हाथों पकड़ा तो पत्नी की ले ली जान

12वीं के छात्र ने मम्मी पापा को भेजा “गुड बाय” का मैसेज, फांसी के फंदे से झूलकर दे दी जान, वजह है चौंकाने वाली

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *