
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा।
रियलिटी शो ‘राइज एंड फाल’ के कई हालिया एपिसोड में बड़े खुलासे और दावे किए गए हैं। डांसर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी धनश्री वर्मा ने अपनी शादी को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने एक अन्य प्रतियोगी के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने शादी के महज दो महीने बाद ही उन्हें धोखा दिया था। इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। अब इस बयान को देखते हुए युजवेंद्र चहल ने भी अपना पक्ष रखा है।
युजवेंद्र ने दी सफाई
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए युजवेंद्र चहल ने एचटी सिटी से बात करते हुए आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने साफ कहा, ‘मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता। अगर दो महीने में ही ऐसा कुछ हुआ होता तो रिश्ता साढ़े चार साल तक नहीं चलता।’ चहल ने आगे कहा कि यह अध्याय अब उनके लिए पूरी तरह बंद हो चुका है और वे अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग अतीत में अटके हुए हैं और अब भी उन्हीं बातों पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि उन्होंने इस मुद्दे से बहुत पहले ही खुद को अलग कर लिया है।
मूव ऑन कर चुके हैं युजवेंद्र
उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैंने अतीत को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन कुछ लोग अब भी वहीं अटके हुए हैं। उनका घर अब भी मेरे नाम पर चल रहा है। मैं न तो परेशान हूं और न ही प्रभावित। मुझे लगता है कि यह आखिरी बार है जब मैं इस विषय पर बोल रहा हूं। कोई कुछ भी कह देता है, और वो वायरल हो जाता है। लेकिन सच्चाई एक ही होती है, और जो मायने रखते हैं, वो इसे जानते हैं। मैं सिंगल हूं और अभी किसी से मिलने की कोई योजना नहीं है।’ दूसरी ओर ‘राइज एंड फाल’ में अभिनेत्री कुबरा सैत के साथ बातचीत में धनश्री वर्मा ने कहा, ‘पहले साल में ही मुझे एहसास हो गया था कि शादी एक गलती थी। दूसरे महीने में ही मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।’ बातचीत के अंत में उन्होंने कहा, ‘पागल भाई।’
कब हुई शादी और तला
चहल और धनश्री की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब दोनों ऑनलाइन डांस सेशन में जुड़े थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली, लेकिन इस साल की शुरुआत में फरवरी में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी और मार्च में यह प्रक्रिया कानूनी रूप से पूरी हो गई। धनश्री ने एक पॉडकास्ट में अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि तलाक की प्रक्रिया भले ही तेज रही हो, लेकिन वह पल उनके लिए बेहद भावुक था।
ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 60 करोड़ जमा किए बिना नहीं जा सकतीं विदेश