हिमाचल बस हादसा: बचाई जा सकती थी कई लोगों की जान, बचाव दल देरी से पहुंचा, जानें हादसे की वजह


हिमाचल बस हादसा- India TV Hindi
Image Source : PTI
हिमाचल बस हादसा

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के झंडुता इलाके में हुए बस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। पहाड़ का मलबा बस पर आ गिरा। इस बस हादसे में प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है। अगर समय रहते कदम उठाए जाते तो इतने लोगों की मौत नहीं होती। 

बचाई जा सकती थी कई जानें 

बताया जाता है कि जैसे ही यह हादसा हुआ ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई। लेकिन सूचना देने के बाद भी बचाव दल देरी से पहुंचा और जेसीबी मंगवाने में भी देर की गई। अगर समय रहते राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच जाता तो कई जानें बचाई जा सकती थी। मलबा हटाने में देरी होने से यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई।

बस कहां जा रही थी और कितने लोग सवार थे?

बताया जाता है कि प्राइवेट बस संतोषी मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। बरठीं में भल्लू पुल के पास अचानक भूस्खलन हुआ और पहाड़ी का मलबा गिरने लगा। इस हादसे में बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। 

राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया शोक

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

पीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। पीएमओ की पोस्ट में लिखा है, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

सीएम सुक्खू ने जताया शोक

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर ज़िला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की चपेट में यात्री बस के आने की ख़बर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें। इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूँ।

जयराम ठाकुर ने हादसे पर जताया शोक

बिलासपुर बस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “एक दुखद हादसा हुआ है।  जिन व्यक्तियों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उन परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें। मैं स्वयं मौके पर जाऊंगा और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने की कोशिश करूंगा और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे के कारण हम सब पीड़ा में हैं।”

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *