Lakme Fashion Week 2025 का जबरदस्त अंदाज में हुआ आगाज, राजधानी दिल्ली में लगा ग्लैमर और फैशन का मेला


Lakme Fashion Week- India TV Hindi
Image Source : PTI
लैक्मे फैशन वीक 2025 का हुआ आगाज

फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को हर साल लैक्मे फैशन वीक का इंतजार रहता है और अब भारतीय फैशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मेला एक बार फिर दस्तक दे चुका है। लैक्मे फैशन वीक भारत के सबसे अहम फैशन इवेंट्स में से एक है, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम बड़े डिजाइनर हिस्सा लेते हैं और अपने नए क्रिएशन को रैंप पर पेश करते हैं। 25 साल से ज्यादा समय से यह इवेंट फैशन की दुनिया में नए-नए रंग भर रहा है और इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते इस इवेंट की काफी ज्यादा चर्चा है।

100 से ज्यादा डिजाइनर और ब्रैंड लेंगे हिस्सा

बता दें, आज से यानी 8 अक्टूबर से लैक्मे फैशन वीक का आगाज हो गया है। इवेंट की आज ओपनिंग की गई, जिसके बाद अब आने वाले पांच दिनों तक राजधानी दिल्ली में चलने वाले इस इवेंट में 100 से ज्यादा डिजाइनर और ब्रांड अपने डिजाइन्स को पेश करेंगे। इवेंट के पहले दिन यानी बुधवार को द कुंज में अकारो, अनाविला और द एडिट द्वारा तैयार किए गए कलेक्शन का उद्घाटन किया गया।

Lakme Fashion Week

Image Source : PTI

लैक्मे फैशन वीक 2025

5 दिन तक चलेगा इवेंट

लैक्मे फैशन वीक 2025, 5 दिनों तक चलने वाला है जिसमें कई मशहूर डिजाइनर हिस्सा लेने वाले हैं। इवेंट के सबसे चर्चित और सफल डिजाइनर्स की बात करें तो इनमें राहुल मिश्रा, तरुण तहिलियानी, शांतनु निखिल कॉउचर, अब्राहम एंड ठाकोर जैसे चर्चित डिजाइनर्स के नाम शामिल हैं, जो वसंत कुंज स्थित द ग्रैंड में अपने नए डिजाइन इंडस्ट्री के दिग्गजों के सामने पेश करेंगे।

लैक्मे फैशन वीक 2025 का शेड्यूल

लैक्मे फैशन वीक का इतिहास

लैक्मे फैशन वीक के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत 1999 में शुरुआत हुई थी, जो लैक्मे, आईएमजी और एफडीसीआी का एक मिला-जुला प्रयास था। दूसरी तरफ इस बार एक और चर्चा काफी तेज है। इस साल ये देखना दिलचस्प होगा कि ओजी लैक्मे गर्ल करीना कपूर खान हाउस ऑफ लैक्मे के ग्रैंड फिनाले में शोस्टॉपर बनेंगी या लैक्मे का नया चेहरा अनीत पड्डा शोस्टॉपर होंगी?

ये भी पढ़ेंः निकाह के 2 महीने बाद ही टूटी थी शादी, अब 14 साल बाद मिला मिस्टर परफेक्ट, बनी इस घराने की बहू

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *