
मोहम्मद शमी
15 अक्टूबर से आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन का आगाज होने वाला है। इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी राज्य अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बंगाल की टीम ने भी रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया है। शमी काफी समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन की करेंगे बंगाल टीम की कप्तानी
आगामी रणजी सीजन में बंगाल की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे ईश्वरन को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसका मतलब है कि शमी इस सीजन ईश्वरन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में आने से बंगाल का बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उप कप्तान बनाया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में शमी ने खेला था भारत के लिए आखरी मैच
मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। यह इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच था जहां भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। उसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज के लिए भी उन्हें नजरअंदाज किया गया है। अब वह कब तक टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
15 अक्टूबर को बंगाल की टीम खेलेगी पहला मैच
बंगाल को इस रणजी सीजन के लिए एलीट ग्रुप सी में रखा गया है। इस ग्रुप में गुजरात, हरियाणा, सेना, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम की टीमें शामिल हैं। बंगाल की टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर को ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर से गुजरात के खिलाफ एक और घरेलू मैच होगा। आगामी रणजी ट्रॉफी में 38 टीम भाग लेंगी। एलीट डिवीजन (चार ग्रुप) में 32 और प्लेट डिवीजन में छह टीम हिस्सा लेंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि चार प्लेट टीम अपने-अपने वर्ग में नॉकआउट में जगह बनाएंगी।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल का स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल, सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सूरज सिंधू जायसवाल, शाकिर हबीब गांधी, इशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता और विकास सिंह
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन ने अब बयां किया अपना दर्द, कहा – 10 साल में खेले अब तक सिर्फ 40 इंटरनेशनल मैच
IND vs PAK: नवंबर में फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत? एक ही ग्रुप में रखा गया