
कानपुर धमाके का सीसीटीवी
कानपुर : मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में बुधवार शाम हुए जोरदार धमाके की जांच में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुस्लिम बहुल इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखों का भंडारण हो रहा था, जिसकी चिंगारी से स्कूटी में विस्फोट हुआ। पुलिस ने इलाके में घर-घर जाकर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। सभी गंभीर घायलों को लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया है। मौके पर देर रात तक इलाके की सकरी गलियों में घर-घर, दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
धमाके से स्कूटी के परखच्चे उड़े, इमारतें हिलीं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे मरकस वाली मस्जिद के निकट दो स्कूटी आपस में टकराईं, जिससे डिग्गी में रखे अवैध पटाखों में चिंगारी लग गई। अगले ही पल पेट्रोल टैंक तक आग पहुंचने से भयंकर विस्फोट हुआ, जो 500 मीटर दूर तक सुनाई दिया। दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जबकि आसपास की दुकानों और मकानों की दीवारें दरक गईं। बाजार में भगदड़ मचने से राहगीर कुचलकर घायल हो गए। एक दुकान की फॉल्स सीलिंग तक गिर पड़ी, और पड़ोसी दुकानों की दीवारों में गहरी दरारें पड़ गईं। जिससे इलाके और बाजार में अफरा तफ़री का माहौल बन गया ।
लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
घटना स्थल पर पहुँचे कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि शुरुआत में स्थानीय लोगों ने जांच को भटकाने का प्रयास किया, लेकिन फॉरेंसिक टीम को ठोस सबूत मिले हैं। मिश्री बाजार में पाबंदी के बावजूद अवैध पटाखों का बड़ा और गुप्त कारोबार फल-फूल रहा था, जो चोरी-छिपे बेचे जाते थे। जॉइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार ने पुष्टि की कि धमाका बैटरी फटने या विस्फोटक पदार्थ से जुड़ा है। इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले के सभी संदिग्ध मकानों की तलाशी के आदेश जारी कर दिए हैं। बम स्क्वायड और खुफिया टीम मौके पर डेरा डाले हुए हैं। किसी प्रकार की संदिग्धता होने पर कार्यवाही तय है ।
घायलों की हालत गंभीर: 5 को 50% से ज्यादा झुलसे, लखनऊ रेफर
घटना में 8 लोग घायल हुए, जिनमें से 5 की हालत नाजुक है। सहाना (70 वर्ष), अब्दुल (60 वर्ष), रियादीन (70 वर्ष) और अश्वनी कुमार (50 वर्ष) 50% से अधिक झुलस गए हैं। इन्हें उर्सला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी दो—मुर्शिद और रहीस—का उर्सला में इलाज चल रहा है। जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन पूर्ण जांच के बाद ही डिस्चार्ज होगा। भगदड़ में मामूली चोटें लगने वालों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।
दुकानदारों की आपबीती: आग के गोले से झुलसे लोग, दुकानें तबाह
मिश्री बाजार के दुकानदार अब्दुल हमीद (खिलौना विक्रेता) ने बताया कि स्कूटी उनकी दुकान के ठीक सामने खड़ी थीं। धमाके से निकली आग के गोले से कई लोग झुलस गए। पड़ोसी मोहम्मद आमिर (मेकअप सामग्री विक्रेता) के बेटे सैयाब और कर्मचारी मोहसिन को गंभीर चोटें आईं। कैफे संचालक शाहबाज अख्तर ने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि आमिर की दुकान की फॉल्स सीलिंग ढह गई, जबकि काशिफ, अब्दुल और मुजाहिद की स्पोर्ट्स व खिलौना दुकानों की दीवारें हिल गईं। सड़क पर 5-6 लोग तड़पते नजर आए।
पुलिस की अपील: अफवाहें न फैलाएं, जांच में सहयोग करें
पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और घर-घर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। कमिश्नर रघुवीर लाल, और जॉइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग की अपील की है, उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई होगी और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जो धमाके के सटीक कारण स्पष्ट करेगी।
कानपुर से अनुराग श्रीवास्तव की रिपोर्ट