
कृष पाठक-सारा खान
‘बिदाई’ एक्ट्रेस सारा खान और टेलीविजन एक्टर कृष पाठक ने 6 अक्टूबर को एक निजी समारोह में शादी कर ली। उन्होंने केवल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। सारा खान एक लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस हैं और लगभग 15 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, जबकि कृष ने 2016 में ‘पी ओ डब्ल्यू बंदी युद्ध के’ से अपना सफर शुरू किया था। अब जैसे ही सारा खान की अपने दूसरे पति संग तस्वीरें वायरल हुई तो लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठाने लगे जैंस कि कृष पाठक कौन हैं और क्या करते हैं।
कृष पाठक कौन हैं?
एक्टर कृष पाठक सुनील लहरी के बेटे हैं, जिन्होंने रामानंद सागर की प्रतिष्ठित पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ की भूमिका निभाई थी। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कृष ने खुलासा किया कि जब वह केवल नौ महीने के थे तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे, जिसके बाद उनकी मां ने अकेले ही उनका पालन-पोषण किया था। इस तरह से परवरिश होने के बावजूद, वह अपने माता-पिता से बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने कहा, ‘अकेली मां के साथ रहना मेरे लिए और भी मुश्किल हो गया, लेकिन बचपन में जब मैं अपने दोस्तों को अपने माता-पिता दोनों के साथ मस्ती करते देखता था तो मुझे बहुत बुरा लगता था। हालांकि, धीरे-धीरे मैंने इससे बेहतर तरीके से निपटना सीख लिया। मेरे पिता के साथ भी मेरा बहुत प्यारा रिश्ता है। मेरा मानना है कि बच्चों की परवरिश सही तरीके से होनी चाहिए, चाहे माता-पिता उन्हें अकेले पालें।’
‘रामायण’ के सुनील लहरी की बहु बनीं ये मशहूर एक्ट्रेस
अभिनेता-निर्माता कृष पाठक और सारा खान दोनों ही टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। कृष पाठक ‘POW: बंदी युद्ध के’ और ‘ये झुकी झुकी सी नजर’ जैसे टेलीविजन शो में दिखाई दे चुके हैं। वहीं, सारा खान एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने 2007 में ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, वह ‘प्रीत से बंधी डोरी राम मिलाई जोड़ी’, ‘वी द सीरियल’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘भाग्यलक्ष्मी’ जैसे शोज़ में नजर आईं। उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 4’ और ‘नच बलिए 6’ जैसे कई रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया है।
कृष पाठक-सारा खान की खूबसूरत बॉन्ड
सारा के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कृष पाठक ने कहा, ‘हमारी कहानी जेन-ज़ी जैसी है। हम दोनों ही दिल टूटने के बाद बुरे दौर से उबर रहे थे। मैंने कभी शादी करने का नहीं सोचा था क्योंकि मेरी परवरिश एक अकेली मां ने की थी। दूसरी ओर, सारा ने अपने माता-पिता के बीच अच्छा रिश्ता देखा है और हमेशा से उस उसी तरह का रिश्ता चाहती थी। जब मुझे उसकी तस्वीर मिली तो मुझे तुरंत उसकी ओर खींचा गया। उससे मिलकर सब कुछ बदल गया और मुझे पता था कि मैं उसे जाने नहीं देना चाहता।’
ये भी पढ़ें-
कांतारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 6 दिनों में ही कूट दिए 427 करोड़ रुपये, रच दिया इतिहास