
ग्लेन मैक्सवेल
IND vs AUS: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का 19 अक्टूबर से आगाज होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया सबसे पहले ODI सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने ODI और पहले 2 T20I के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। T20I के पहले दोनों मैचों के लिए चुनी गई टीम में ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं दी गई है, लेकिन उनके आखिरी 3 मैचों में खेलने की संभावना है।
ग्लेन मैक्सवेल को उम्मीद है कि पिछले हफ्ते अपनी दाहिनी कलाई की सर्जरी करवाने के बावजूद वह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आगामी T20I सीरीज में खेल सकते हैं। मैक्सवेल को हाल ही में कलाई में फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। उनको यह चोट माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले नेट्स में गेंदबाजी करते हुए मिचेल ओवेन के जोरदार शॉट से लगी थी। उन्हें तुरंत एक स्पेशलिस्ट से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया। इसके बाद भारत के खिलाफ खेलने और रिकवरी टाइम को कम करके चार हफ्ते करने की कोशिश में सर्जरी करवाने का फैसला किया।
भारत के खिलाफ खेल सकते हैं मैक्सवेल
मैक्सवेल को 29 और 31 अक्टूबर को कैनबरा और मेलबर्न में होने वाले पहले दो T20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन 9 अक्टूबर मेलबर्न में उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अंतिम तीन मैचों में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। सीरीज का तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में, चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और अंतिम मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें लगता है कि पिछले हफ्ते हुई सर्जरी से उन्हें भारत के खिलाफ उस सीरीज में खेलने की थोड़ी और उम्मीद जगी है। उन्होंने आगे कहा, कि उन्हें सर्जरी इसलिए करवानी पड़ी क्योंकि उन्हें 2 विकल्प दिए गए थे। या तो उस सीरीज को पूरी तरह से छोड़ दें और किसी सर्जरी से न गुजरे, या फिर सर्जरी करवा लें।
दर्द मैनेज करना बड़ी चुनौती
मैक्सवेल ने बताया कि उनका प्लास्टर हटा दिया गया और अब वे कुछ समय तक उसे सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक की पट्टी पहनेंगे। उन्हें कलाई को फिर से हिलाने-डुलाने की भी परमिशन मिल गई है। मैक्सवेल ने कहा कि वह कल ही एक हैंड थेरेपिस्ट से मिले थे। उन्होंने बस कुछ बुनियादी मूवमेंट बताए, जो देखने में बहुत उबाऊ लगते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि ये कलाई को मजबूत करेंगे। भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में जल्दी वापसी करने से चोट लगने का कोई अतिरिक्त जोखिम होने की संभावना नहीं है। मैक्सवेल ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता दर्द मैनेज करना होगा, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाजी करते समय उन्हें कैसा महसूस होता है।
यह भी पढ़ें:
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा दिलीप वेंगसरकर का स्टैच्यू
राशिद खान का गेंद से बड़ा कारनामा, इस मुकाम को हासिल करने वाले बने एशिया के पहले गेंदबाज