
Donald trump
Israel Hamas Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को खत्म कराने की लगातार कोशिशों में जुटे थे। ट्रंप के प्रयास अब सफल होते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इजरायल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जता दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायल और हमास ने शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रंप ने इसे गाजा में जंग खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कदम बताया है।
ट्रंप ने क्या कहा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा और उन्होंने कतर, मिस्र और तुर्की को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘यह अरब और मुस्लिम जगत, इजरायल, आसपास के सभी देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है। सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा। इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम होगा।’
पहले चरण में क्या होगा?
इजरायल और हमास के बीच शांति योजना के पहले चरण के तहत गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए पांच क्रॉसिंग तुरंत खोलना,गाजा वापसी मानचित्र में बदलाव और पहले चरण में 20 इजरायली बंदियों को रिहा करना शामिल है।
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा?
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि शांति योजना के पहले चरण की मंजूरी के साथ, हमारे सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा। यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजरायल राज्य के लिए एक राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय है। उन्होंने कहा, ”मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था, जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते, हम चैन से नहीं बैठेंगे। दृढ़ संकल्प, शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई और हमारे महान मित्र एवं सहयोगी राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों से, हम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचे हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके नेतृत्व, उनकी साझेदारी और इजरायल की सुरक्षा, हमारे बंधकों की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़ें: