
दिलीप वेंगसरकर
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA ने 8 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऐलान किया कि पूर्व भारतीय कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर की आदमकद प्रतिमा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी। यह निर्णय एमसीए की शीर्ष परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इस बैठक के दौरान एमसीए ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए किसानों के समर्थन में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दान देने का भी ऐलान किया। इसके साथ ही मुंबई के खिलाड़ी भी इस मुहिम में शामिल होकर 25 लाख रुपये का सामूहिक योगदान देंगे।
MCA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि परिषद ने भारतीय और मुंबई क्रिकेट में दिलीप वेंगसरकर के उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में वानखेड़े स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।
दिलीप वेंगसरकर का शानदार क्रिकेट करियर
वेंगसरकर ने 1976 से 1992 के बीच भारत के लिए 116 टेस्ट और 129 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 10 टेस्ट और 18 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी भी की। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 42.13 की औसत से 6868 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 3508 रन, एक शतक और 23 अर्धशतक के साथ बनाए। वेंगसरकर को जून 2025 में पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना इडुल्जी के साथ एमसीए का क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया गया था।
क्लब सब्सिडी में बढ़ोतरी
MCA की शीर्ष परिषद ने मुंबई महानगर क्षेत्र में नई क्रिकेट अकादमियों की स्थापना का भी निर्णय लिया। इसके अलावा मैदान क्लबों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी मैच सब्सिडी 10000 रुपये प्रति मैच तक बढ़ा दी गई है। MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा कि वानखेड़े में दिलीप वेंगसरकर की प्रतिमा स्थापित करना मुंबई के महान क्रिकेटरों में से एक को सम्मान देने का तरीका है। वहीं किसानों और मैदान क्लबों के प्रति हमारा समर्थन एमसीए के समुदाय के साथ गहरे संबंध को दर्शाता है।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
IND vs SA: टीम इंडिया की मैच विनर खिलाड़ी हुई पूरी तरह से फिट, प्लेइंग XI में होगी वापसी!
वनडे वर्ल्ड कप की Points Table 9वें मैच के बाद मची खलबली, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची