यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दिवाली-छठ पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दर्जन भर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले, देखें आपकी ट्रेन कहां से खुलेगी!


new delhi railway station, delhi to patna train,- India TV Paisa

Photo:ANI नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव

दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के आगमन के साथ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में तो टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए हैं, ताकि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सके। यह बदलाव 30 अक्टूबर तक लागू रहेगा।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा भीड़ वाला स्टेशन बन जाता है। कई बार एक ही प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेनों के आने-जाने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है। खासकर प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर एक साथ कई लंबी दूरी की ट्रेनें लगने से स्थिति संभालना मुश्किल हो जाता था। इसलिए अब लगभग 12 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म अस्थायी रूप से बदले गए हैं।

किन यात्रियों पर पड़ेगा ज्यादा असर

अधिकारियों ने बताया कि इस बदलाव से सबसे ज्यादा असर नई दिल्ली-दरभंगा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्रियों पर पड़ेगा, क्योंकि इस ट्रेन के आने और जाने दोनों के प्लेटफॉर्म बदले गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन के नए प्लेटफॉर्म की जानकारी रेलवे वेबसाइट या स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

इन ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म

















ट्रेंन नंबर कहां से कहां तक मौजूदा प्लेटफॉर्म नया प्लेटफॉर्म
12562 नई दिल्ली-दरभंगा 13 01
12561 दरभंगा-नई दिल्ली 12 07
12260 बिकानेर-सियालदह 13 09
54473 दिल्ली-सहारनपुर 15 04
64110/64429 गाजियाबाद-नई दिल्ली-अलीगढ़ 13 10
14324 रोहतक-नई दिल्ली 07 02
12046 चंडीगढ़-नई दिल्ली 02 01
64425/64432 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद 13 05
12033 कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर 02 10
12056/12057 देहरादून-नई दिल्ली दौलतपुर चौक 10 02
64052/64057 गाजियाबाद-पलवल-गाजियाबाद 02 01
12445 नई दिल्ली-कटड़ा 15 08
12392 नई दिल्ली-राजगीर 08 01

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रहेगी बंद

त्योहारों के दौरान 15 से 28 अक्तूबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे। केवल विशेष परिस्थिति में, जैसे किसी बुजुर्ग या महिला यात्री को छोड़ने के लिए आने वालों को ही टिकट दी जाएगी। रेलवे ने यह कदम स्टेशन पर भीड़ घटाने के लिए उठाया है।

जल्द खुलेगा नया होल्डिंग एरिया

इसी बीच, रेलवे ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर नया होल्डिंग एरिया तैयार हो गया है। अगले दो दिनों में इसका निरीक्षण होगा और 12 अक्तूबर को रेल मंत्री इसके उद्घाटन की संभावना है। यह एरिया अनारक्षित यात्रियों के लिए बनाया गया है और यहां एक बार में 8,000 लोग ठहर सकेंगे।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *