
करण जौहर
करण जौहर को स्टारकिड्स को लॉन्च करने वाला ब्रांड माना जाता है। आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर तक को फिल्मी दुनिया में एंट्री कराने वाले करण जौहर अपने बच्चों को एक्टर, डायरेक्टर या फिर प्रोड्यूसर नहीं बनाना चाहते हैं। बल्कि इसकी जगह करण जौहर चाहते हैं कि मेरे बच्चे डिजाइनर और हेयर स्टाइलिस्ट बनें क्योंकि उसमें ज्यादा पैसा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इसका खुलासा किय है। बीते दिनों गेम चेंजर नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में करण बताते हैं, ‘आजकल मेकअप और हेयर आर्टिस्ट जो फीस लेते हैं, उसके बारे में तो मुझे कुछ भी मत बताइए। असल में, मैं चाहता हूं कि रूही और यश मेकअप और हेयर आर्टिस्ट बनें क्योंकि वे दूसरों से ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। एक हेयर करे और दूसरा मेकअप, यह दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होगा।’
एक्टर्स के बजट पर भी की चर्चा
करण ने उन महंगे लोगों के बारे में भी बात की जिनके साथ अभिनेता अक्सर यात्रा करते हैं, और फाइनेंस के बजाय नैतिक चिंताओं पर जोर दिया। ‘मुझे लगता है कि हमारा बजट यही है क्योंकि हम बिज़नेसमैन हैं। अगर आपको ज्यादा लोग चाहिए, तो आप उन्हें दे दीजिए। लेकिन अगर आप आम हीरो हैं, तो आपका काम अच्छा दिखना है। कुछ एक्टर्स को हम बजट देते हैं कि बजट इतना ही है। अगर आप इससे आगे जाना चाहते हैं, तो खुद ही कीजिए। 6-8 लोग आपके साथ ट्रैवल क्यों करते हैं?’
खुद उठाना चाहिए खर्चा
उन्होंने आगे कहा कि स्पोर्ट्स बायोपिक या ड्रामा, जहां अभिनेताओं का शरीर लगातार स्क्रीन पर दिखाई देता है, के लिए निर्माता विशेष व्यवस्था कर सकते हैं। लेकिन नियमित फिल्मों के लिए, अगर अभिनेता पहले से ही मोटी फीस कमा रहे हैं, तो उन्हें अतिरिक्त कलाकारों का प्रबंधन खुद करना चाहिए। करण 2017 में सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों रूही और यश को जन्म देने के बाद सिंगल पैरेंट बने। तब से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंटिंग सफर की झलकियां साझा की हैं, जिनमें अक्सर उनके और उनके बच्चों के बीच की मजेदार नोकझोंक दिखाई देती है। इस जाने-माने निर्देशक-निर्माता ने सिंगल पैरेंटहुड के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि उनकी मां हीरू जौहर उन्हें बच्चों की परवरिश में मदद करती हैं।