2 साल में ही टूटी थी पहली शादी, पत्नी ने भी लगाए थे गंभीर आरोप, अब नंदीश संधु ने सगाई की शेयर की फोटो


Nandish Sandhu- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@NANDISHSANDHU
नंदीश संधु

टीवी की दुनिया के पॉपुलर सीयरल उतरन से घर-घर में पहचान बनाने वाले नंदीश संधु ने रश्मि देसाई से शादी की थी। लेकिन महज 2 साल तक चली इस शादी में नंदिश की खूब किरकिरी हुई थी। अब नंदीश ने एक बार फिर सगाई कर ली है। इसकी तस्वीरें नंदीश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नंदीश ने सगाई की रिंग भी दिखाई है। 

कौन हैं नंदीश संधु? 

नंदीश टीवी की दुनिया के स्टार एक्टर हैं और कुछ फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। 25 जनवरी 1981 में राजस्थान के भरतपुर जिले में उनका जन्म हुआ था। साल 2006 में आए टीवी सीरियल ‘श्ससससस… फिर कोई है’ से नंदीश ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद हम लड़कियों जैसे सीरियल में कमाल की एक्टिंग दिखाई। साल 2008 में आए सीरियल ‘उतरन’ में नंदीश की जोड़ी रश्मि देसाई के साथ बनी। दोनों की ये पर्दे की प्रेम कहानी सुपरहिट रही और सीरियल को काफी पसंद किया गया। टीआरपी का किंग बना ये शो नंदीश के निजी जिंदगी में भी प्यार लेकर आया। इस शो में लीड रोल निभा रही रश्मि से नंदीश को प्यार हो गया। दोनों ने कुछ समय तक अपने प्यार का छुपाए रखा और साल 2012 में शादी कर ली। हालांकि शादी के 2 साल बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी और 2014 में तालक की खबरें सामने आने लगीं। आखिरकार 2016 में दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया। 

पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

तलाक के बाद रश्मि ने कई बार इसको लेकर खुलकर बात की और नंदीश पर गंभीर आरोप लगाए थे। रश्मि के इन आरोपों से नाराज होकर नंदीश ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ दिए। नंदीश ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रश्मि से दोस्ती रखना भी उचित नहीं समझा जब उन्होंने कुछ इंटरव्यूज देखे। वहीं रश्मि ने नंदीश की लाइफस्टाल और लड़कियों से दोस्ती को लेकर भी बातें कही थीं। लेकिन अब इन सभी चीजों को पीछे चोड़ नंदीश आगे बढ़ गए हैं। अब नंदीश ने भी सगाई कर ली है। 

ये भी पढ़ें- आधी रात को सुपरस्टार के बंगले में घुसा अंजान शख्स, हाथ में चाकू और खौफनाक इरादे, 4 साल के स्टारकिड को भी लगा कट

भाग्यश्री ने अपनी महिला मंडली संग किया जबरदस्त डांस, शेयर किया वीडियो, देखे बिना नहीं रह पाएंगे आप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *