
एनडीए की बैठक के दौरान अमित शाह, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और अन्य नेता (फाइल फोटो)
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट की टेंशन इस कदर घर कर गई है कि सत्ताधारी गठबंधन एनडीए से लेकर विपक्षी महागठबंधन तक घटक दलों के बीच तकरार जारी है। NDA में चिराग और मांझी ने सियासी पारा हाई कर दिया है। आज चिराग पासवान ने पटना में अपनी पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जिसमें नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद चिराग बीजेपी से सीट शेयरिंग को लेकर बात करेंगे। तो इधर महागठबंधन में मुकेश सहनी और लेफ्ट के साथ मान मन्नौवल का दौर जारी है। महागठबंधन में टिकट बंटवारे की पेंच ऐसा उलझा है कि बुधवार को सीट शेयरिंग की घोषणा का एलान करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। आज सीएम हाउस में जेडीयू की भी मीटिंग बुलाई गई है तो जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाले हैं।