
भारतीय डाक क्यूआर कार्ड
World Post Day: आज यानी 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। 9 अक्टूबर 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का गठन हुआ था, जिसकी वजह से दुनियाभर में आज के दिन को विश्व डाक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। भारतीय डाक सर्विस की शुरुआत अंग्रेजों के दौर में हुई थी। टेक्नोलॉजी के आने का बाद से भारतीय डाक भी अब पूरी तरह से डिजिटल हो गया है।
भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने कुछ समय पहले QR Card लॉन्च किया है, जो बेहद उपयोगी है। इस कार्ड का इस्तेमाल बिना पिन और पासवर्ड के पैसे ट्रांसफर करने से लेकर ऑनलाइन बिल पेमेंट्स, शॉपिंग आदि के लिए किया जा सकता है। इस कार्ड पर अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और CIF नंबर एक तरफ दर्ज होता है। वहीं, दूसरी तरफ एक QR कोड दर्ज होता है, जिसके जरिए आप इससे डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस QR कार्ड को डिकोड करना होगा।
QR Card कैसे करें डिकोड?
- IPPB के QR Card को डिकोड करना बेहद आसान हो।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कैमरा ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद QR Card पर बने कोड की तरफ फोन का कैमरा दिखाएं।
- कोड स्कैन होने के बाद आपके फोन पर एक बैनर दिखाई देगा, जो एक लिंक पर जाने के लिए कहेगा।
- स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करके आप इस QR Card को डिकोड कर सकते हैं।
IPPB QR Card पर बने कोड को डिकोड करने के लिए आपको पिन और पासवर्ड की तो जरूरत नहीं होगी, लेकिन इस कार्ड के जरिए पेमेंट करने के लिए OTP वेरिफिकेशन की आवश्यकता होगी। जैसे ही आप QR को स्कैन करेंगे और ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा। इस OTP को दर्ज करने के बाद ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। OTP दर्ज करने के बाद आपको आधिकारिक वैलिड डॉक्यूमेंट (OVD) को भी वेरिफाई करना होगा।
QR Card कैसे करें डाउनलोड?
- IPPB QR Card के लिए आपको अपने फोन में IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं।
- इसके बाद आप अपने IPPB अकाउंट के जरिए ऐप में लॉग-इन करें।
- ऐप में आपको IPPB QR Card का डिजिटल वर्जन दिखेगा।
- इस तरह से आप इस कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
Motorola Edge 60 Fusion फिर से हुआ सस्ता, कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की हजारों रुपये घटी कीमत