
साई सुदर्शन
Sai Sudarshan: अपने सेलेक्शन को लेकर लगातार सवालों के घेरे में रहे साई सुदर्शन ने आखिरकार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों को जवाब जरूर दिया है। हालांकि अच्छा होता कि वे अपना शतक भी पूरा कर पाते। साई सुदर्शन ने इस मैच में जो कुछ किया है, वो नजारा भी करीब 23 साल बाद देखने को मिला है। जो साल 2002 में दिल्ली में हुआ था, वही फिर से यहां हुआ है।
साई ने खेली 87 रनों की पारी
साई सुदर्शन ने अब तक चार ही टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वे इससे पहले तीन मैचों में कुछ भी ऐसा नहीं कर पाए, जिसकी चर्चा की जाती। हालांकि अब साई ने जो काम किया है, वो अपने आप में बड़ा है। साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 165 बॉल पर 87 रन बनाने का काम किया।
सौरव गांगुली ने दिल्ली में नंबर तीन पर लगाया था शतक
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 23 साल बाद इतनी बड़ी पारी खेली है। साल 2002 में सौरव गांगुली भारत के लिए तीसरे नंबर पर खेला करते थे। वे भी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 136 रन बनाए थे। इसके बाद से लेकर अब तक तीसरे नंबर पर भारत के लिए कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है। साई भी शतक के करीब थे, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर पाए। खास बात ये है कि जब सौरव गांगुली ने शतक लगाया था, तब भी दिल्ली का ही मैदान था और अब फिर से यही दिल्ली का ही मैदान है।
राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा ने कई साल तक संभाली कमान
बीच में कई साल तक टेस्ट में भारत के लिए तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ खेलते रहे। इसके बाद जब द्रविड़ के रिटायर होने का टाइम आया तो ये जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा ने संभाली। इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में खूब रन बनाए और नए नए रिकॉर्ड बनाए, लेकिन ये दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। कई साल बाद ऐसा हो रहा है, जब भारत के लिए तीसरे नंबर पर कोई बाएं हाथ का बल्लेबाल खेल रहा है। साई सुदर्शन ने 165 बॉल पर 87 रन बनाए। इसमें उनके 12 चौके शामिल रहे। ये साई का टेस्ट में दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 61 रन बनाए थे। उसके बाद अब जाकर अर्धशतक उनके बल्ले से आया है।
यह भी पढ़ें
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, फिर लकी साबित हुई वेस्टइंडीज की टीम
IPL 2026: इस तारीख को हो सकता है आईपीएल का ऑक्शन, रिटेंशन की ये है आखिरी डेट