
अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर झड़प
पाकिस्तान: अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच भीषण झड़प हुई है। इस झड़प में 5 पाक सैनिकों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी टोलो न्यूज के हवाले से सामने आई है।
5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, 2 घायल
टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच हुई झड़प में ये मौतें हुई हैं। इस घटना में 2 सैनिक घायल भी हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव चल रहा है। इसी के तहत पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में टीटीपी चीफ नूर वली मेहसूद को टारगेट किया था और उन पर एयर अटैक किया था।
अब अफगानिस्तान की कार्रवाई में पाक सैनिकों की मौत को जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये अफगानिस्तान का पाकिस्तान को पैगाम है कि वो भी जवाबी अटैक करने की क्षमता रखता है। मिली जानकारी के मुताबिक, अफगान सेना ने नंगरहर और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया।
पाकिस्तान की कई चौकियों को कब्जे में लेने की खबर
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार है, जिसे अपने फैसलों की वजह से कट्टर माना जाता है। टोलो न्यूज के सूत्रों से पता लगा है कि अफगानिस्तानी सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को कब्जे में ले लिया है। इस संघर्ष में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को भी जोरदार पटखनी दी है। यहां पर ये बात ध्यान रखना जरूरी है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर उस वक्त अटैक किया था, जब तालिबान शासन के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी 8 दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं।
अब जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष तेज हो सकता है और अगर इस मामले ने तूल पकड़ा तो हो सकता है कि पाकिस्तान की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाएं।