
Image Source : Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachcha
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। साथ ही उनके पुरानी फिल्मों और किरदारों को भी याद किया जा रहा है। लेकिन अमिताभ बच्चन की जिंदगी में सबसे खास रही उनकी प्रेम कहानी। 70 के दशक में अमिताभ बच्चन को जया भादुड़ी से प्यार हो गया था और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी। आज अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हम जानते हैं उनकी लव स्टोरी। (फोटो साभार-Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachchan)

Image Source : Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachcha
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की प्रेम कहानी उन सभी जरूरी चीजों से बुनी गई है जो किसी फैरीटेल से कम नहीं लगती। 1970 के दशक की शुरुआत की बात है जब देश के सबसे मशहूर जोड़े ने एक-दूसरे को देखा। जया ने अमिताभ को पुणे फिल्म संस्थान में देखा, जहां एक दिन वह प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के. अब्बास और अन्य अभिनेताओं के एक समूह के साथ पहुंचे थे। हालांकि अमिताभ के व्यक्तित्व ने जया का ध्यान खींचा, लेकिन असल में कुछ खास नहीं हुआ। उस समय तक जबकि अमिताभ अभी भी अभिनेता बनने के लिए संघर्ष कर रहे थे, जया पहले से ही एक सुपरस्टार थीं। (फोटो साभार-Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachchan)

Image Source : Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachcha
जया एक चमकदार पत्रिका के कवर पेज पर छपीं और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। जब अमिताभ की नजर इस कवर पेज पर पड़ी, तो उन्होंने जया भादुड़ी को गौर से देखा। इसे संयोग ही कहिए कि जया भादुड़ी में उनके सपनों की रानी के सारे गुण थे—पारंपरिक और आधुनिक मूल्यों का एक आदर्श संतुलन। इसके अलावा, वह उनकी खूबसूरत आंखों के आकर्षण से उनका दिल उछालें मारने लगा था। कहीं न कहीं इसने उनके दिल में प्यार की घंटी बजा दी। बहुत बाद में, ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें एक साथ लाया और फिल्म गुड्डी के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई। अमिताभ उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित थे, जिन्होंने पहले ही एक बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में अच्छा नाम कमा लिया था। (फोटो साभार-Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachchan)

Image Source : Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachcha
जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए कहा था, ‘गुड्डी के सेट पर मेरा उनसे परिचय हुआ। मैं उनसे प्रभावित हुआ और कुछ हद तक विस्मित भी, क्योंकि वे हरिवंशराय बच्चन के बेटे थे। मुझे लगा कि वे अलग हैं, हालांकि जब मैंने ऐसा कहा तो लोग मुझ पर हंसे। मैंने अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं और कहा कि वे जरूर कुछ बड़ा करेंगे, हालांकि मुझे पता था कि वे आम तौर पर देखे जाने वाले हीरो नहीं हैं। मुझे उनसे बहुत जल्दी प्यार हो गया।’ (फोटो साभार-Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachchan)

Image Source : Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachcha
जया बच्चन ही वो पहली शख्स थीं जिन्हें एहसास हुआ कि अमिताभ बच्चन के लिए उनके दिल में प्यार पनप रहा है और समय के साथ ये गहराता गया। फिल्म एक नजर के सेट ने ही अमिताभ के लिए भी मदद करने का काम किया और उनकी कहानी ने एक मधुर मोड़ ले लिया। गुस्सैल नौजवान अमिताभ बच्चन को बंगाली सुंदरी से प्यार हो गया। राजेश खन्ना, जो जया के बेहद करीबी दोस्त थे, ने कभी भी जया के अमिताभ के साथ रिश्ते को लेकर अपनी सहमति नहीं जताई। दरअसल, उन्होंने जया को कई बार बच्चन से मिलने के बारे में आगाह भी किया था। ऐसी चर्चाएं थीं कि अमिताभ जया से मिलने बावर्ची के सेट पर अक्सर आते थे और राजेश उन्हें नज़रअंदाज कर देते थे। लेकिन जया को अमिताभ के प्यार में पागल होने से कोई नहीं रोक सका। (फोटो साभार-Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachchan)

Image Source : Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachch
जिंदगी में थोड़ा सा ड्रामा और रोमांच हो तो कहानी रोमांचक हो जाती है और कहानी सार्थक हो जाती है। जब बात अमिताभ और जया जैसे दिग्गज अभिनेताओं की हो, तो कोई भी इतनी सीधी-सादी कहानी की उम्मीद नहीं कर सकता। जंजीर (1973) की रिलीज़ से ठीक पहले उनकी प्रेम कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उनके दोस्तों ने शर्त रखी कि अगर फिल्म हिट हुई, तो वे लंदन जाएंगे। इस बार अमिताभ के माता-पिता ने उनके लंदन ट्रिप के आइडिया को यह कहकर ठुकरा दिया कि जब तक वह शादी नहीं कर लेते, तब तक वह किसी लड़की के साथ बाहर नहीं जा सकते। उनकी ‘ना’ सुनकर निराश होने के बजाय, अमिताभ ने अपनी लव लाइफ का सबसे बड़ा कदम उठाया और सोचा कि यही शादी की कसमें खाने का सही मौका है। उन्होंने जया को शादी के लिए प्रपोज किया और उन्होंने तुरंत हां कर दी। उन्होंने जया के माता-पिता से उनकी मंजूरी ली और उन्होंने तुरंत हामी भर दी। कुछ ही दिनों में सब कुछ तय हो गया और 3 जून, 1973 को उन्होंने शादी कर ली और उसी दिन वे लंदन के लिए रवाना हो गए। इसके बाद से आज तक उनकी जिंदगी में एक दूसरे का साथ बना हुआ है। (फोटो साभार-Instagram@jaya_bachchan_, amitabhbachch