
लक्ष्य लालवानी को बेस्ट डेब्यू मेल और नितांशी को बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला
अहमदाबाद में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ, जिसमें कई सितारे एक ही छत के नीचे नजर आए। इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया और अवॉर्ड शो मे रंग भर दिए। शाहरुख खान ने पूरे 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी होस्ट की और इसमें करण जौहर और मनीष पॉल भी उनका साथ देते दिखे। सुपरस्टार ने काले रंग के सूट में आत्मविश्वास और गर्मजोशी भरी मुस्कान से एक बार फिर अपने फैंस को खुश कर दिया।
लापता लेडीज और किल का रहा बोलबाला
इस बार फिल्मफेयर में जिन दो कलाकारों और फिल्मों की चर्चा सबसे ज्यादा रही, वह थी ‘लापता लेडीज’ और ‘किल’ और इनके कलाकार नितांशी गोयल और लक्ष्य लालवानी। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने इस बार फिल्मफेयर में 24 कैटेगरीज में नॉमिनेशन हासिल किए थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फिल्मफेयर के 70 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी फिल्म ने इतने नॉमिनेशन हासिल किए। तो चलिए नजर डालते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट पर।
बेस्ट डेब्यू मेल पुरस्कार
बेस्ट डेब्यू मेल का पुरस्कार करण जौहर की ‘किल’ से डेब्यू करने वाले लक्ष्य ललवानी ने जीता है। इस फिल्म में लक्ष्य जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए थे और अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतने में सफल रहे।
बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड
‘लापता लेडीज’ के लिए नितांशी गोयल ने बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड हासिल किया, जिसमें उनकी मासूमियत ने सभी के दिल जीत लिए थे।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड कुणाल खेमू को मिला। उन्हें ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए मिला। उन्होंने ये अवॉर्ड सुहास जम्भाले के साथ शेयर किया, जिन्हें ‘आर्टिकल 370’ के लिए सम्मानित किया गया।
अरिजीत सिंह और मधुबंती बागची को बेस्ट सिंगर अवॉर्ड
अरिजीत सिंह हमेशा की तरह एक बार फिर छा गए। उन्हें फिल्म लापता लेडीज के गाने ‘सजनी’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया औ स्त्री 2 के गाने ‘आज की रात’ के लिए मधुबंती बागची को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड मिला।
जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट
दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान को फिल्मफेयर में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
विनर्स की लिस्ट
बेस्ट वीएफएक्स- मुंज्या
बेस्ट कोरियोग्राफी- बोस्को-सीजर, सॉन्ग- तौबा-तौबा (बैड न्यूज- फिल्म)
बेस्ट एक्शन- सियायोंग ओह-परवेज शेख (किल- फिल्म)
बेस्ट कॉस्ट्यूम- दर्शन जलाल (लापता लेडीज- फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम- राम संपत (लापता लेडीज- फिल्म)
ये भी पढ़ेंः Filmfare 2025: शाहरुख खान ने बचाई ‘लापता लेडीज’ की फूल की लाज, सीढ़ी पर फिसलीं नितांशी, किंग खान ने थामा हाथ
एक्ट्रेस ने जुत्ती में लिखवाए पति और अपने नाम के इनीशियल, चौंके यूजर, बोले- ‘ये कैसा करवाचौथ सेलिब्रेशन?’