बिहार विधानसभा चुनाव: NDA में सीट बंटवारे का ऐलान रविवार को, राज्य BJP अध्यक्ष ने कहा- ‘सब कुछ तय’


Bihar Assembly election, Bihar Assembly election 2025, NDA seat sharing- India TV Hindi
Image Source : PTI
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (बाएं से चौथे) बिहार चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और केशव प्रसाद मौर्य के साथ पटना में।

पटना/नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर चल रही चर्चाओं का अंत होने वाला है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि रविवार सुबह 11 बजे NDA के सीट बंटवारे और टिकटों का फैसला सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उन्होंने गठबंधन में किसी भी तरह की नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ‘NDA में सब कुछ ठीक है। सीट बंटवारा और उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय की जाएगी और रविवार को इसका ऐलान होगा।’

गठबंधन में एकजुटता, कोई नाराजगी नहीं

जायसवाल ने साफ किया कि गठबंधन के सभी दल एकजुट हैं और कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘NDA मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय नेतृत्व आज शाम या कल सुबह तक सीट बंटवारे का ऐलान करेगा।’ यह बयान उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद दिया। इस बैठक में बिहार के लिए बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।

जेडी(यू) और बीजेपी में होगा बराबर बंटवारा?

NDA सूत्रों के मुताबिक, जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU 101 या 102 सीटों पर और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बाकी सीटें HAM, RLM और LJP (RV) के बीच बांटी जाएंगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कहा कि गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है और सभी सहयोगी दलों ने अपनी राय रखी है। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले 20-22 सीटों पर सहमति जताई थी, लेकिन अब उनकी पार्टी ने 25 और सीटों की मांग की है। यानी कि चिराग की पार्टी कम से कम 45 सीटों की मांग कर रही है।

उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी ने क्या कहा?

NDA के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी गठबंधन में नाराजगी की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने X पर लिखा, ‘अफवाहों पर ध्यान न दें। सीट बंटवारे पर बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है। थोड़ा इंतजार करें! कुछ लोग जानबूझकर गलत खबरें फैला रहे हैं, यह धोखा है, गद्दारी है।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी को कम से कम 15 सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें पर्याप्त सीटें नहीं मिलीं, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन NDA के लिए काम करते रहेंगे।

‘NDA में सब कुछ तय हो चुका है और…’

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को होने की उम्मीद है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देंगे। दिलीप जायसवाल ने बार-बार जोर दिया कि NDA में सब कुछ तय हो चुका है और गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐलान पटना में होगा या दिल्ली में, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। अब सभी को रविवार का इंतजार है, जब NDA अपने उम्मीदवारों और सीट बंटवारे का खुलासा करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *