
इरफान खान
इरफान खान के बेटे सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं और उन्होंने अपनी वापसी पर एक रहस्यमयी नोट शेयर किया है। इस स्टार किड ने डिप्रेशन से लड़ने पर एक कविता शेयर की है। इन छोटी-छोटी पंक्तियों में मीडिया से दूर रहने के दौरान उनके द्वारा झेले गए संघर्षों को भी दर्शाया गया है। इसी पोस्ट में अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्हें ठीक होने के लिए समय चाहिए। कई महीनों के अंतराल के बाद बाबिल खान सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं। इंटरनेट पर उनके भावनात्मक रूप से टूटने का एक वीडियो वायरल होने के बाद से वह सभी प्लेटफॉर्म से दूर थे। वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘बॉलीवुड बहुत बर्बाद हो गया है।’ वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और अन्य का नाम लिया।
हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया। अब नए पोस्ट में, उन्हें लाल स्वेटर पहने और मुंह में एक फूल पकड़े देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, टचोरी-छिपी सुनने का इरादा नहीं था, इस शीशे के घर की दीवारें पतली हैं। मैंने अपनी आस्तीन पर दिल रखा था, अब मेरे पास खून से सनी टी-शर्ट हैं, मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था, मेरे राक्षसों ने मुझे गहरे जख्म दिए हैं। अनिद्रा और घबराहट ने मुझे अजीब-अजीब स्वीकारोक्ति करने पर मजबूर कर दिया था, मैं मदद के लिए पुकार रहा था, मैं अपनी अभिव्यक्ति को दबा नहीं पा रहा था, मेरे स्वास्थ्य पर भारी असर पड़ रहा था, मेरी आत्मा दमन से थक चुकी थी, जब मैं अपने अवसाद से लड़ रहा था, तब तुम अपनी प्रेमिका से लड़ रहे थे… रुको।’
नेपोटिज्म पर भड़के थे बाबिल
बता दें कि बीते कुछ महीने पहले भी बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म और उसकी हिप्पोक्रेसी पर खुलकर बात की थी। इस वीडियो के बाद काफी बवाल मचा था। बाद में बाबिल को खुद भी इस पर सफाई देनी पड़ी थी। हालांकि इस सफाई के बाद फिल्मी सितारों और स्टारकिड्स ने भी उन्हें सपोर्ट किया था।
पिता को सलाम ठोकती है दुनिया
बता दें कि बाबिल खान बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर रहे इरफान खान के बेटे हैं। इरफान खान का बीते कुछ समय पहले निधन हो चुका है। लेकिन आज भी उनकी एक्टिंग और लोगों के दिलों में दीवानगी देखने को मिलती है। अपनी फिल्मों में कमाल एक्टिंग के चलते आज भी इरफान को लेजेंड माना जाता है। इतना ही नहीं बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार उन्हें सलाम ठोका करते थे।