
स्कूल के कार्यक्रम के दौरान हुई मौत।
कोलकाता: शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित एक निजी अंतरराष्ट्रीय स्कूल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल में कक्षा 09 के एक छात्र की खेल कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैदान में ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्कूल का छात्र अर्कदीप बाग शुक्रवार को आगामी वार्षिक खेल प्रतियोगिता में चयन के लिए दौड़ पूरी कर रहा था, तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।
अस्पताल में घोषित किया गया मृत
अधिकारी ने प्रथम दृष्टया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नाबालिग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पास के निजी अस्पताल जहां उसे ले जाया गया था और मृत घोषित किया गया था, के डॉक्टरों के बयान के अनुसार, बाग की मौत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुई। उन्होंने कहा, “हालांकि, हम मामले की जांच कर रहे हैं। मौके पर मौजूद उसके शिक्षकों, दोस्तों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।”
प्रधानाचार्य ने जारी किया बयान
वहीं बी डी एम इंटरनेशनल, कमलगाजी, नरेन्द्रपुर के प्रधानाचार्य ने ‘ओबिच्यूरी’ नामक पोस्ट में कहा- “गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि कक्षा 09, सेक्शन 14 के हमारे प्रिय छात्र अर्कदीप बाग का 10 अक्टूबर को निधन हो गया। अर्कदीप बाग ने आगामी वार्षिक खेलों की चयन प्रक्रिया के तहत 33 मीटर के ट्रैक पर दौड़ में भाग लिया। दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, उन्होंने शारीरिक शिक्षा शिक्षक से संक्षिप्त बातचीत की और अचानक बेहोश हो गए।”
सीपीआर देने के बाद भी नहीं पड़ा असर
अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि ड्यूटी पर मौजूद पीई शिक्षक ने तुरंत उसे सीपीआर दिया। स्कूल की नर्स ने भी अर्कदीप की देखभाल की और उसे तत्काल चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। स्कूल प्रशासन की ओर से जारी एक अन्य बयान में कहा गया, “अभिभावकों को सूचित किया गया और स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।” (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत; कमरे से मिले जहर के 10 पैकेट