
एनडीए के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट
बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हुआ और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। अब तक दोनों गठबंधनों में से किसी ने अपने उम्मीदवारों का खुलासा नहीं किया है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर काफी माथापच्ची और अटकलबाजी के बाद शुक्रवार को गठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है और आज किसी भी वक्त संयुक्त रूप से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। एनडीए में टिकटों को लेकर चल रही अंतिम दौर की बातचीत के बीच ऐसे उम्मीदवारों को अपने अपने क्षेत्र में चुनावी तैयारी में लग जाने को कह दिया गया है जिनको टिकट देने का मन पार्टी बना चुकी है और सीट शेयरिंग में भी वे सीटें उन्हें मिलनी लगभग तय हो चुकी है। ऐसे में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
बेतिया -रेणु देवी
झंझारपुर -नीतीश मिश्रा
जाले – जिवेश मिश्रा
रीगा -मोतीलाल प्रसाद
पूर्णिया -विजय कुमार खेमका
लौरिया -विनय बिहारी
बगहा -राम सिंह
नौतन -नारायण प्रसाद
छातापुर -नीरज कुमार बबलू
बिस्फी -हरीभूषण ठाकुर बचोल
पातेपुर- लखेन्द्र कुमार
रोसड़ा-वीरेंद्र कुमार
वजीरगंज- वीरेंद्र सिंह
कहलगांव -पवन यादव
पीरपैंती -ललन कुमार
तरैया- जनक सिंह
जमुई- श्रेयसी सिंह
बरौली-रामप्रवेश राय
बरूराज -अरुण कुमार सिंह
सहरसा-आलोक रंजन झा
कोढ़ा -कविता देवी
रक्सौल -प्रमोद कुमार सिंह
मोतिहारी- प्रमोद कुमार
बथनाहा-अनिल कुमार
खजौली- अरुण शंकर प्रसाद
राजनगर -रामप्रीत पासवान नरपतगंज-जयप्रकाश यादव
बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि
जेडीयू के संभावित उम्मीदवार
सराय रंजन से विजय चौधरी
नालंदा से श्रवण कुमार
केसरिया से शालिनी मिश्रा
फुलपरास से शीला मंडल
हरलाखी से सुधांशु शेखर
बाल्मीकि नगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह
मोकामा से अनंत सिंह
सुपौल से विजेंद्र यादव
जगदीशपुर से भगवान कुशवाहा
बेलागंज- मनोरमा देवी
बिहारीगंज- निरंजन मेहता सुल्तानगंज-ललित नारायण मंडल अमरपुर-जयंत राज
वारिसनगर- अशोक कुमार
धमदाहा- लेसी सिंह
शिवहर-चेतन आनंद
रुन्नीसैदपुर-पंकज मिश्रा
बरारी-विजय सिंह निषाद
आलम नगर -नरेंद्र नारायण यादव सोनबरसा-रत्नेश सदा
कुचायकोट-अमरेंद्र पांडेय
भोरे -सुनील कुमार
मांझी- रणधीर सिंह
बहादुरपुर- मदन सहनी