CSK से इन 5 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी, एक के लिए तो चुकाए गए थे 6.25 करोड़ रुपए


devon conway- India TV Hindi
Image Source : PTI
डेवोन कॉन्वे

आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जानी वाली क्रिकेट लीग है और यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल 2026 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बात की संभावना है कि आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन हो सकता है। मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों को अपनी रिलीज और रिटेंशन की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है।

बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे डेवोन कोन्वे

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) और डेवोन कॉन्वे जैसे प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में सीएसके की टीम इन प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है। CSK ने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉन्वे को 6.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से सिर्फ 159 रन ही निकले। उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा।

राहुल त्रिपाठी ने किया निराश

विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी ने भी निराश किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले। आईपीएल 2025 में उन्होंने सिर्फ 118 रन बनाए। दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में राहुल ने सिर्फ 55 रन बनाए। पूरे सीजन ये प्लेयर्स टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बने रहे। जबकि आईपीएल 2026 से पहले ही CSK के रविचंद्रन अश्विन रिटायरमेंट ले चुके हैं। टीम ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था।

CSK की टीम पांच बार जीत चुकी है आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। तब टीम ने कुल 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें से चार में जीत दर्ज की थी और 10 मैच मैच हारे थे। इसी वजह से टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। जबकि चेन्नई की गिनती आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में होती है और टीम ने महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

यह भी पढ़ें:

साई सुदर्शन शतक से चूकने पर हुए निराश, कहा – मन में हमेशा वो छोटी सी ख्वाहिश होती है

वनडे वर्ल्ड कप की Points Table में इस टीम का खुला खाता, 11वें मैच के बाद भारत इस नंबर पर मौजूद

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *