
शाहरुख खान ने नितांशी गोयल को गिरने से बचाया।
सुपरस्टार शाहरुख खान जहां भी होते हैं, सारी स्पॉटलाइट उन्हीं पर होती है। फिलहाल सुपरस्टार गुजरात के अहमदाबाद में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट कर रहे हैं और इस सेरेमनी के चलते पूरा बॉलीवुड गुजरात में इकट्ठा हो चुका है। सोशल मीडिया पर भी फिल्मफेयर अवॉर्ड के वीडियो चर्चा में हैं। फिल्मफेयर में किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ और करण जौहर की ‘किल’ का जलवा देखने को मिला। इस बीच लापता लेडीज की फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल का भी एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह स्टेज पर फिसल गईं, लेकिन खास बात ये थी कि उनके रेस्क्यू के लिए यहां पर किंग खान यानी शाहरुख खान मौजूद थे।
गिरते-गिरते बचीं नितांशी गोयल
अवॉर्ड सेरेमनी में नितांशी गोयल को लापता लेडीज के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड को लेने के लिए जैसे ही नितांशी स्टेज में जाने के लिए आगे बढ़ीं, सुपरस्टार शाहरुख खान उनका हाथ थामने के लिए आगे आ गए। नितांशी अवॉर्ड लेने के लिए जैसे ही सीढ़ियों पर कदम रखती हैं, अपने गाउन के चलते उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ा जाती हैं। लेकिन, किंग खान उन्हें थाम लेते हैं और गिरने से बचा लेते हैं। वहीं जैसे ही नितांशी स्टेज पर पहुंचती हैं, सुपरस्टार उनकी गाउन की ट्रेल को भी समेटते नजर आए।
नितांशी को संभालते दिखे शाहरुख खान
जैसे ही नितांशी गिरने से बचती हैं, वह थोड़ा परेशान हो जाती हैं, लेकिन फिर शाहरुख खान मुस्कुराते हुए उनका हौसला बढ़ाते हैं। स्टेज पर भी वह उनकी गाउन पीछे से संभालते दिखे, जिस पर अब फैंस सुपरस्टार की तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का सबसे जैंटलमैन स्टार नहीं कहा जाता। वीडियो पर यूजर कमेंट पर कमेंट कर रहे हैं और शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
नितांशी के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
नितांशी गोयल और शाहरुख खान के इस वीडियो पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘किंग खान जैसा जेंटलमैन इस इंडस्ट्री में और कोई हो ही नहीं सकता है।’ वहीं एक अन्य लिखता है- ‘आप हर बार दिल जीत लेते हैं सर। आपके जैसा कोई नहीं।’ तीसरे ने लिखा- ‘नितांशी इस पल को कभी नहीं भूलेंगी, जिस तरह शाहरुख खान ने उन्हें संभाला, वाकई वह अपने आप में इकलौते हैं।’ ऐसे ही कमेंट करते हुए यूजर सुपरस्टार की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख किसी अभिनेत्री को संभालते दिखे हैं। इससे पहले वह नेशनल अवॉर्ड 2025 समारोह में रानी मुखर्जी का पल्लू संभालते दिखे थे और अपनी क्वीन यानी गौरी खान का स्पेशल फील कराने में तो वह कभी पीछे नहीं रहते।
ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस ने जुत्ती में लिखवाए पति और अपने नाम के इनीशियल, चौंके यूजर, बोले- ‘ये कैसा करवाचौथ सेलिब्रेशन?’