
स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस
Startlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। यूजर्स लंबे समय से एलन मस्क की कंपनी के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का इंतजार कर रहे हैं। भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने पर दूरसंचार नियामक (TRAI) ने बड़ी बात कही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी ने बताया कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर अब कोई भी रेकोमेंडेशन पेंडिंग नहीं है। यह दर्शाता है कि सैटेलाइट सर्विस को लेकर ट्राई की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है।
पिछले दिनों दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर कहा था कि स्पेक्ट्रम की कीमतों को लेकर रेकोमेंडेशन्स अभी फाइनलाइज किए जाने हैं। इसके बाद ही सैटेलाइट सर्विस को शुरू की जा सकती है। एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में टेलीकॉम मिनिस्टर ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर अपना बयान जारी किया था।
TRAI ने कही बड़ी बात
TRAI ने स्पेक्ट्रम अलोकेशन को लेकर DoT यानी दूरसंचार विभाग को अपने रेकोमेंडेशन भेज दिए हैं। स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जिसकी वजह से सैटेलाइट सर्विस भारत में शुरू नहीं हो सकी है। पहले भी स्पेक्ट्रम अलोकेशन को लेकर सर्विस प्रोवाइडर्स और दूरसंचार विभाग के बीच काफी चर्चाएं की जा चुकी हैं। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की मांग थी कि सैटेलाइट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन 5G की तरह हो। वहीं, दूरसंचार विभाग सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का अलोकेशन एडमिनिस्ट्रेटिव तरीके से करने के पक्ष में है।
बता दें इस साल मई में TRAI ने दूरसंचार विभाग को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए विस्तृत रेकोमेंडेशन दिया था। एलन मस्क की कंपनी Starlink को भी इसी दौरान भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए क्लियरेंस दे दिया गया था। एयरटेल के OneWeb, Jio और Starlink के अलावा Amazon भी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की रेस में है।
संचार मंत्री ने क्या कहा?
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की लॉन्चिंग तो दो महत्वपूर्ण डेवलपमेंट्स की वजह से इंतजार में है। इनमें सर्विस प्रोवाइडर्स की तरफ से रोल आउट प्लान और स्पेक्ट्रम की कीमत को लेकर रेकोमेंडेशन पेंडिंग हैं। केंद्रीय मंत्री ने सर्विस लॉन्च में देरी को लेकर कहा कि यह प्लेयर्स पर निर्भर करता है कि वो कितनी जल्दी अपनी स्ट्रेटेजी को एक्जीक्यूट कर सकते हैं। यही एक कारण है जिसे TRAI को फाइनलाइज करना है।
यह भी पढ़ें –
5499 रुपये में मिल रहा LED Smart TV, Flipkart के दिवाली ऑफर्स ने यूजर्स की करा दी मौज