
विधायक का विरोध करते ग्रामीण
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच कई जगहों पर आरजेडी विधायकों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि विधायक पूरे पांच साल तक गायब रहे और अब चुनाव के समय पर एक बार फिर उनके बीच पहुंच रहे हैं। ताजा मामला रोहतास का है। यहां जनसंपर्क के दौरान राजद विधायक फतेह बहादुर का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। इस दौरान गांव के लोगों और विधायक समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
डेहरी विधानसभा क्षेत्र के चिलबिला गांव में राजद विधायक फतेह बहादुर की जनसंपर्क यात्रा के दौरान हड़कंप मच गया। विधायक गांव में पहुंचे ही थे कि ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ते देख विधायक के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
देवी-देवताओं पर विवादित बयान से नाराजगी
गुस्साए ग्रामीणों से बचने के लिए विधायक भागने लगे, लेकिन भागते समय गाड़ी के धक्का लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में विधायक ने उनके गांव के लिए कोई भी काम नहीं किया, इसी कारण उनका विरोध किया गया। ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि विधायक ने देवी-देवताओं पर कई बार विवादास्पद टिप्पणियां की हैं, जिससे उनका विरोध और बढ़ गया।
मुजफ्फरपुर में भी विरोध
मुजफ्फरपुर में भी आरजेडी विधायक को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विधायक निरंजन राय बाढ़ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान गांव के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने उनसे पूछा कि पांच साल तक कहां गायब थे और चुनाव के समय पर ही उन्हें बाढ़ पीड़ितों की याद क्यों आती है। लोगों ने यह भी कहा कि हर साल बाढ़ आती है और लोगों को परेशानी होती है, लेकिन हालात बेहतर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता।
(रोहतास से रंजन सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-