
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 प्वाइंट्स टेबल
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज का 12वां मुकाबला श्रीलंका और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड की महिला टीम ने बड़ी आसानी से 89 रनों से जीतने के साथ टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत भी हासिल की। इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 253 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें उनकी तरफ से नैट साइवर ब्रंट ने 117 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में श्रीलंकाई महिला टीम की पारी 45.4 ओवर्स में 164 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ अब इंग्लैंड महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम तीसरे नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसका
वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 12 मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति को देखा जाए तो उसमें इंग्लैंड की टीम अभी टॉप पोजीशन पर काबिज है, जिसमें उन्होंने 3 मैच खेलते हुए सभी में जीत हासिल की है। इंग्लैंड महिला टीम के जहां कुल 6 अंक हो गए हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट 1.864 का है। दूसरे नंबर पर अब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम है, जिनके 3 मैचों के बाद जहां कुल 5 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट 1.960 का है। टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है और उन्होंने अब तक 3 मैच खेलते हुए 2 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय महिला टीम के कुल 4 अंक हैं और उनका नेट रनरेट 0.953 का है। चौथी पोजीशन पर साउथ अफ्रीका महिला टीम 3 मैचों में चार अंकों के साथ है और उनका नेट रनरेट -0.888 का है।
श्रीलंका को हुआ नुकसान, अंतिम 4 पर ये टीमें
इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ मिली 89 रनों की बड़ी हार से श्रीलंका की टीम को नुकसान हुआ है, जिसमें वह तीन मैचों के बाद एक अंक के साथ 7वें नंबर पर हैं और उनका नेट रनरेट -1.515 का है। न्यूजीलैंड महिला टीम तीन मैचों में एक जीत के बाद 2 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है जबकि छठे नंबर पर बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम है जिसमें उनके भी 2 अंक हैं। वहीं पाकिस्तानी महिला टीम 8वें नंबर पर है, तीन मैचों में तीन हार के साथ है।
ये भी पढ़ें
बीच मैच में मैदान पर घटी ये बड़ी घटना, प्लेयर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर