लालू, राबड़ी और तेजस्वी की बढ़ी टेंशन, कल तीन बड़े मामलों पर पेशी, कोर्ट सुना सकता है फैसला


लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI)
लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली की राउज़ ऐवन्यू कोर्ट सोमवार को लालू परिवार से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तीन अलग-अलग मामलों में फैसले सुना सकता है। इन सभी मामलों में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामला

राउज़ ऐवन्यू कोर्ट कल IRCTC के दो होटलों- बीएनआर होटल रांची और पुरी के टेंडर आवंटन में हुए भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने पर अपना फैसला सुनाएगी। CBI ने मामले में IPC की धारा 120,420 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 13(2) R/W 13(1)(D) के तहत चार्जशीट दाखिल किया था। 

जमीन के बदले नौकरी घोटाला

सीबीआई द्वारा दर्ज ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़े मामले में भी राउज़ ऐवन्यू कोर्ट सोमवार को आरोप तय यानी चार्ज फ्रेम करने पर फैसला सुना सकती है। सीबीआई ने कहा था कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था और कुछ सेलडीड को छोड़कर, जमीन की खरीद के लिए अधिकतर पैसों का लेनदेन नकद में किया गया था। सीबीआई ने मामले में IPC की धारा 120, 420, 468, 467, 471 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 11,12,13,,8,9 के तहत चार्जशीट दाखिल किया था।

जमीन के बदले नौकरी घोटाला (मनी लॉन्ड्रिंग मामला)

इसी ‘जमीन के बदले नौकरी’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी बनाए गए लाल बाबू चौधरी, मुस्तकीम अंसारी और राजेंद्र सिंह को बतौर आरोपी समन जारी कर कोर्ट में पेश होने को कहा था। कोर्ट ने कहा है कि लैंड फॉर जॉब से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग के सभी मामलो पर प्रतिदिन (डे टू डे) सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ें-

असम की जनसंख्या पर CM हिमंत का बड़ा दावा- हिंदू आबादी घटकर हुई 40%; इतनी है मुस्लिम आबादी

“अफगानिस्तान में TTP का कोई मरकज नहीं”, पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने साधा निशाना, कहा- 4 साल से यहां शांति है





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *