
जेडन सील्स
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिर टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल ने दमदार शतक लगाए। वहीं साई सुदर्शन के बल्ले से अर्धशतक निकला। इन प्लेयर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रख दीं और उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रहे फ्लॉप
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने कुल 318 गेंदें फेंकी थीं। लेकिन तेज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने टेस्ट पारी में 300 से ज्यादा गेंदें फेंकी हों और वह विकेट नहीं चटका पाए। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 540 गेंदें और 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 432 गेंदें फेंकी, तब भी उन्हें विकेट नहीं मिला था। अब फिर से भारत के खिलाफ उन्होंने ये खराब काम किया है।
यशस्वी जायसवाल ने खेली दमदार पारी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों में कुल 175 रन बनाए थे, जिसमें 22 चौके शामिल रहे, लेकिन गलतफहमी की वजह से वह रन आउट हो गए और दोहरा शतक नहीं पूरा कर सके। वहीं शुभमन गिल ने 196 गेंदों में कुल 129 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे। तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए। नितीश रेड्डी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह अर्धशतक नहीं लगा पाए। उन्होंने 43 रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल के बल्ले से 44 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाने में सफल रही।
वॉरिकन ने हासिल किए तीन विकेट
भारत के खिलाफ पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के लिए जोमेल वॉरिकन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं रोस्टन चेज के खाते में एक विकेट गया।
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, तीसरे ODI से बाहर हुआ धाकड़ बल्लेबाज
38 साल के खिलाड़ी को पाकिस्तान की प्लेइंग XI में मिली जगह, 3 साल पहले लगा था बैन