‘ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत कदम, इंदिरा गांधी ने जान देकर चुकाई कीमत’, पी चिदंबरम का बड़ा बयान


P chidambaram- India TV Hindi
Image Source : PTI
पी चिदंबरम

कसौली:  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी गलती थी जिसकी कीमत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। वे हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल में बोल रहे थे।

चिदंबरम ने कहा, “सभी आतंकवादियों को वहां से निकालने और पकड़ने का कोई और तरीका हो सकता था। लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत तरीका था, मैं मानता हूं कि श्रीमती (इंदिरा) गांधी को उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। लेकिन वह गलती सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सेवा का मिला-जुला फैसला था। आप केवल श्रीमती गांधी को ही दोष नहीं दे सकते।”

सेना या किसी अधिकारी का कोई अनादर नहीं

कार्यक्रम के दौरान, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उनका किसी भी सैन्य अधिकारी के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार स्वर्ण मंदिर को फिर से वापस लेने का सही तरीका नहीं था। उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर पर फिर से कब्जा प्राप्त करने लिए सेना को इस कार्रवाई से बाहर रखा जाना चाहिए था। यद्यपि इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी लेकिनयह सभी का सामूहिक निर्णय था। उन्होंने कहा, “इसमें किसी भी सैन्य अधिकारी का कोई अनादर नहीं है, लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार स्वर्ण मंदिर पर फिर से कब्जा पाने का गलत तरीका था। कुछ साल बाद, हमने सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का सही तरीका दिखाया।”

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की ‘असली समस्या’ उसकी आर्थिक स्थिति है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “पंजाब की मेरी यात्राओं ने मुझे यह विश्वास दिलाया है कि खालिस्तान और अलगाव का राजनीतिक नारा लगभग खत्म हो गया है और असली समस्या आर्थिक स्थिति है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *