
गंजे सिर पर उग आएंगे नए बाल,मेथी दाने का करें इस्तेमाल
हेयरफॉल इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है। इससे 70% लोग परेशान हैं। ऐसे में हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग न जाने क्या क्या उपाय करते हैं। फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि हेयरफॉल रोकने में मेथी दाना बेहद कारगर साबित हो सकता है। मेथी दाना बालों को जरूरी पोषण देने के साथ हेयरफॉल को कंट्रोल करता है। इनसे तैयार हेयर पैक आपके झड़ते, टूटते बालों को रोकने में काफी कारगर माने जाते हैं। इससे बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है। यहां हम आपको मेथी दाना हेयर मास्क तैयार करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
मेथी दाना, दही और शहद
मेथी दाना, दही और शहद से बना हेयर मास्क बालों का झड़ना कंट्रोल करने में सहायक साबित होता है। इसके लिए मेथी दाने को अच्छी तरह पीस लें, फिर इसमें दही और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें। इससे बालों को मजबूती मिलेगी। साथ ही बाल सॉफ्ट एंड शाइनी बनेंगे।
मेथी दाना, आंवला और नींबू का रस
मेथी दाने के पाउडर में आंवला पाउडर, नींबू का रस मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। इस मास्क को आप 30 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद सिर को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस हेयरमास्क से बाल काफी तेजी से ग्रो करेंगे।
मेथी दाना, अंडा और जैतून तेल
इस हेयरमास्क को बनाने के लिए मेथी दाने के पाउडर में 1 अंडा और जैतून का तेल मिलाएं। फिर बालों में 30 मिनट के लिए इस हेयरमास्क को लगाकर छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें। इससे बालों में नेचुरली शाइन और कलर आएगा।