
राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी।
भाजपा ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बता दें कि 24 अक्टूबर को प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने है। इनमें जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा तथा दो अन्य उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने चार सीट पर चुनाव के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा की जा रही है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त
विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि भाजपा को एक सीट पर बढ़त हासिल है। भाजपा का चुनाव लड़ने का यह फैसला चुनाव को और रोमांचक बनाएगा क्योंकि उम्मीद है कि वह अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते अन्य दलों के विधायकों को लुभाने का प्रयास करेगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और कहा था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा जारी है।
कांग्रेस के साथ चर्चा जारी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हामिद कर्रा ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी के शीर्ष नेता 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनावों पर दिल्ली में पार्टी आलाकमान और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के बीच हुई चर्चा पर चर्चा करेंगे। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष कर्रा ने कहा कि कोर ग्रुप इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय करेगा। रविवार को बैठक से पहले कर्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और एनसी के बीच हुई चर्चा के बारे में उन्हें सूचित करने के लिए पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।” (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
छिंदवाड़ा में हुई मौतों के लिए कमलनाथ ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, उठाई मुआवजे की मांग
राघोपुर में प्रशांत किशोर के खिलाफ केस दर्ज, कल की थी चुनावी रैली; जानें क्या है मामला