
अफगानिस्तान के हमले में 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तानी एयर अटैक के बाद अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया है। अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में 15 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की तीन चौकियों पर कब्जा कर लिया है।
हेलमंद सूचना एवं संस्कृति निदेशक राशिद हेलमंदी ने अफगानिस्तानी मीडिया टोलो न्यूज को बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने कल रात हेलमंद के बहरामचा के शाकिज, बीबी जानी और सालेहान इलाकों में तीन घंटे तक अभियान चलाया। इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से पांच कलाश्निकोव, एक राइफल, एक नाइट विजन स्कोप और एक शव बरामद किया। इन अभियानों के दौरान तीन पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया गया है। वहीं अब तक 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।