
लापता लेडीज
बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में रही हैं जिन्होंने अपनी कहानी के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई और अवॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बीते रोज हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में भी बीते साल रिलीज हुई एक फिल्म ने ऐसा ही इतिहास दोहराया है। इस फिल्म ने 13 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। ये फिल्म इतनी खास है कि इस फिल्म के लिए आमिर खान भी ऑडिशन में फेल हो गए थे और बाद में इसी रोल को रवि किशन ने निभाया। साथ ही इस रोल के लिए रवि किशन ने भी बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्म फेयर खिताब हासिल किया है। रिलीज होते समय इस फिल्म की कहानी पर चोरी के भी आरोप लगे लेकिन इसके राइटर्स ने इसका पुख्ता सबूत दिए कि कहानी बिल्कुल ऑरिजिनल है। अब इस फिल्म का डंका बज रहा है और इसका नाम है ‘लापता लेडीज’ और इसे डायरेक्ट किया है किरण राव ने।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी विप्लव गोस्वामी, स्नेहा देसाई और दिव्या निधि शर्मा ने मिलकर लिखी है। आमिर खान प्रोडक्शन में इस फिल्म को बनाया गया था और 1 मार्च 2024 को रिलीज किया गया था। रिलीज होते ही इस फिल्म ने खूब तारीफें बटोरी थीं। फिल्म की कहानी दीपक नाम के एक लड़के की है जो सामूहिक सम्मेलन में शादी करता है। लेकिन विदाई के बाद जब वो घर लौट रहा होता है तो वहां उसी सम्मेलन के दूसरे जोड़े भी ट्रेन में मिल जाते हैं। दुल्हनें घूंघट में होती हैं तो आपस में बदल जाती हैं। जब दीपक घर पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी की जगह उसके घर किसी और की दुल्हन आ गई है। वहीं दीपक का जिससे विवाह होता है उसका नाम रहता है फूल कुमारी जो किसी और के साथ अंजान स्टेशन पर पहुंच गई है। बस यहीं से दीपक अपनी असली पत्नी फूलकुमारी की तलाश में जुटता है और कहानी में फन आ जाता है।
फिल्म ने जीते 13 फिल्म फेयर अवॉर्ड
किरण राव की इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट म्यूजिक एल्बम, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट प्लेबैक सिंगर, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट डेब्यू (फीमेल), बेस्ट एक्टर फीमेल (क्रिटिक्स), बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल मेल), बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल फीमेल) के फिल्म फेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। रवि किशन, अरिजीत सिंह, छाया कदम, प्रतिभा रत्ना, नितांशी गोयल, दर्शन जलान, प्रशांत पांडे, राम संपत, स्नेहा देसाई और किरण राव को फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
आमिर खान हुए थे ऑडिशन में फेल
फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार रवि किशन ने प्ले किया था जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला है। ये किरदार पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था। इसके लिए आमिर खान ने स्क्रीनटेस्ट भी दिया था। लेकिन इस ऑडीशन और स्क्रीनटेस्ट में आमिर खान पास नहीं हुए। इसके बाद इस किरदार को रवि किशन को ऑफर किया गया। लापता लेडीज कमाई के मामले में काफी अच्छी रही थी और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27 करोड़ से भी ज्यादा रहा था। जिसमें से 2 करोड़ बाहर और करीब 24 करोड़ रुपयों की कमाई भारत में की थी। लापता लेडीज पर विदेशी फिल्म बुरका सिटी की कहानी चोरी करने के आरोप लगे थे। लेकिन बाद में इसके राइटर्स ने खुलासा किया था कि ये कहानी 2014 में ही रजिस्टर्ड हो गई थी और बुरका सिटी काफी बाद में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें- 7 साल पहले रिलीज हुई नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म, जिसके लिए एक्टर ने गिरवी रख दी सारी प्रॉपर्टी, अंत में कार भी गई