
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
पाकिस्तान ने शनिवार को अफगान राजदूत को तलब कर एक दिन पहले नई दिल्ली में जारी भारत-अफगानिस्तान संयुक्त बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे। वह छह दिवसीय भारत यात्रा पर भारत आए हैं।
जानिए क्या बोला पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त विदेश सचिव (पश्चिम एशिया और अफगानिस्तान) ने संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में अफगान राजदूत को पाकिस्तान की ‘कड़ी आपत्तियों’ से अवगत कराया। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘यह बताया गया कि जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है।’
अफगानिस्तान ने पहलगाम हमले की निंदा की
संयुक्त वक्तव्य के अनुसार, अफगानिस्तान ने अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और भारत की जनता व सरकार के प्रति संवेदना एवं एकजुटता व्यक्त की है। भारत और अफगानिस्तान के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय देशों से उत्पन्न सभी आतंकवादी कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा की और क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं आपसी विश्वास को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया।
भारत के साथ अफगानिस्तान की इन मुद्दों पर हुई बात
विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की संयुक्त राष्ट्र की यात्रा प्रतिबंध में अस्थायी छूट के बाद यह 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान के किसी सीनियर नेता की पहली आधिकारिक यात्रा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर से शुक्रवार को हुई बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार वृद्धि, स्वास्थ्य सुविधाओं और क्षेत्रीय स्थिरता पर गहन चर्चा हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे ‘क्षेत्रीय शांति के लिए सकारात्मक कदम’ बताया है। (इनपुट-एपी)