‘मैं उसके पैर तोड़ देता अगर वो…’ मां-पापा सुपरस्टार, मगर बेटी को हीरोइन नहीं बनने देना चाहता था ये खलनायक


Sanjay Dutt- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DUTTSANJAY
संजय दत्त

बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स के बच्चे भी फिल्मों में ही अपना करियर चुनते आए हैं, जिनमें कई बड़े स्टारकिड नाम शुमार हैं। काजोल, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर से लेकर संजय दत्त तक जैसे कलाकार फिल्मी घराने से ही ताल्लुक रखते हैं और फिल्मी दुनिया में अपना अलग मुकाम रखते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी स्टारकिड हैं जो फिल्मों से दूर हैं और एक अलग क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। अब बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में खलनायक बनकर दहशत फैला रहे संजय कपूर की बेटी त्रिशाला दत्त भी इन्हीं में से एक हैं। त्रिशाला ने बॉलीवुड से दूर साइकोथैरिपिस्ट के तौर पर अपना करियर बना चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं त्रिशाला कभी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन संजय दत्त को ये मंजूर नहीं था।

संजय दत्त बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनने देना चाहते थे

संजय दत्त ने 2017 में मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ी बेटी त्रिशाला के करियर के बारे में बात की थी। उन्होंने ‘भूमि’ के प्रमोशन के दौरान इस बारे में बात की थी। उन्होंने ऑनस्क्रीन बेटी अदिति राव हैदरी और बेटी त्रिशाला की तुलना पर कहा था- ‘अगर त्रिशाला ने एक्टिंग चुनी होती तो मैं उसके पैर तोड़ देता। लेकिन, मैं अदिति के साथ ऐसा नहीं कर सकता।’

त्रिशाला के करियर पर संजय ने कही थी ये बात

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला को लेकर कहा था- ‘मैं खुश हूं कि उसका एक्टिंग का भूत उतर चुका है। कम से कम अभी तो उसने एक्टिंग का जिक्र छोड़ दिया है। वो एक समझदार लड़की है और उसने फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई की है। मुझे नहीं समझ आता कि आखिर वो ये सब छोड़कर एक्ट्रेस क्यों बनना चाहती है। इस इंडस्ट्री में आने के लिए आपको इसकी भाषा भी आनी चाहिए और उसके लिए लैंग्वेज सबसे बड़ी रुकावट होती। ना जाने उसे कहां से एक्टिंग का आइडिया आया, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उम्मीद है वो जल्द एफबीआई ज्वॉइन कर लेगी और मुझे गर्व महसूस कराएगी।’

वो यहां क्यों आएगी- संजय दत्त

संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला के बारे में बात करते हुए आगे कहा था- ‘वो एक फोरेंसिक साइंटिस्ट हो तो यहां क्यों आएगी? उसकी नौकरी बहुत अच्छी है।’ अपनी इन बातों से संजय दत्त ने ये बात साफ कर दी थी कि वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी एक्टिंग करे।

द राजा साब में नजर आएंगे संजय दत्त

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में ‘बागी 4’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा भी मुख्य भूमिका में थे। अब संजय दत्त प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ में दिखाई देंगे और इसके अलावा उनके पास रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ और ‘अखंडा 2’ जैसी फिल्में भी हैं।

ये भी पढ़ेंः 7 साल पहले रिलीज हुई नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म, जिसके लिए एक्टर ने गिरवी रख दी सारी प्रॉपर्टी, अंत में कार भी गई

9वीं क्लास में एक्ट्रेस ने की पहली फिल्म, हुई सुपर-डुपर हिट, अब 18 की उम्र में जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *